scorecardresearch
 

मेरठ: 'ड्रम में सड़ चुकी थी सौरभ की बॉडी...', पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बोली पुलिस, मौत की बताई ये वजह

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. शव पर छाती, कलाई और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं. शव 14 दिन पुराना था और सड़ने के लक्षण दिखे. मौत का कारण सदमे और रक्तस्राव बताया गया है. पुलिस के अनुसार, साहिल अंधविश्वासी था और मुस्कान ने इसका फायदा उठाया

Advertisement
X
सौरभ राजपूत हत्याकांड के मामले में कई बड़े खुलासे
सौरभ राजपूत हत्याकांड के मामले में कई बड़े खुलासे

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्या मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शव पर छाती, कलाई और गर्दन पर चोटों के निशान पाए गए हैं. शव करीब 14 दिन पुराना था और सड़ने लगा था. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ राजपूत की मौत सदमे और अधिक रक्तस्राव के कारण हुई. शरीर पर तीन चोटों के निशान मिले, खासकर बाईं छाती, कलाई और गर्दन पर

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि जांच में किसी तंत्र-मंत्र का कोई प्रमाण नहीं मिला है. हालांकि, साहिल अंधविश्वासी था और वह जीवन के बाद की दुनिया और भूत-प्रेत में विश्वास करता था. पुलिस का कहना है कि मुस्कान ने इसी अंधविश्वास का फायदा उठाया. मुस्‍कान और साहिल ने सौरभ को रास्‍ते से हटाने की प्‍लानिंग काफी समय पहले से ही कर दी थी. ये सोच-समझकर किया गया मर्डर है. 

Advertisement

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासे

पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. अब तक की जांच में यह साफ हुआ है कि हत्या की गई थी और चोटों के कारण सौरभ की मौत हुई. हालांकि, तंत्र-मंत्र से जुड़े किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस जल्द ही मामले में अधिक खुलासे करने की बात कह रही है.

मुस्कान के पिता उठाते थे इनका खर्चा 

इसके अलावा एसपी सिटी आयुष विक्रम कहना है कि पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि 2019 से ही उसके साहिल से अवैध संबंध थे, इसकी जानकारी सौरभ को भी थी. सौरभ ने  2021 में डायवोर्स फाइल किया था, परंतु परिजनों ने तब इनकी सुलह करा दी थी.  इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. मुस्कान के पिता इनका खर्चा उठाते थे, किराए के पैसे देते थे, और बाकी खर्च के पैसे देते थे. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement