scorecardresearch
 

ऑपरेशन थियेटर में सर्जन को आया हार्ट अटैक, साथी डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान

नोएडा के जिला अस्पताल में आई सर्जन डॉक्टर सतेंद्र ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज की सर्जरी में व्यस्त थे. इसी दौरान उनको अचानक पसीना आने लगा और घबराहट होने लगी. साथी डॉक्टरों ने जब सतेंद्र के चेहरे पर पसीना और घबराहट देखी तो आननफानन ऑपरेशन थियेटर से निकालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

अचानक बढ़े हार्ट अटैक (Heart Attack) के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. शनिवार को नोएडा में एक शख्स की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं, जिला अस्पताल नोएडा (District Hospital Noida) में एक आई सर्जन (Eye Surgeon) को सर्जरी करते समय हार्ट अटैक आ गया. हालांकि, साथी डॉक्टरों की सूझबूझ से उनकी जान बच गई.

Advertisement

मामला नोएडा के जिला अस्पताल का है. यहां आई सर्जन के पद पर तैनात डॉक्टर सतेंद्र मंगलवार को ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज की सर्जरी में व्यस्त थे. इसी दौरान उनको अचानक पसीना आने लगा और घबराहट होने लगी. 

ऑपरेशन थियेटर से इमरजेंसी वार्ड में ले गए डॉक्टर

साथी डॉक्टरों ने जब सतेंद्र के चेहरे पर पसीना और घबराहट देखी तो आननफानन ऑपरेशन थियेटर से निकालकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले गए. वहां डॉक्टर सतेंद्र का एजीसी टेस्ट किया गया. इसकी रिपोर्ट असामान्य आने पर साथी डॉक्टर सतेंद्र को नोएडा के प्राइवेट अस्पताल ले गए.

साथी डॉक्टरों ने सतेंद्र को समय पर अस्पताल पहुंचाया

वहां कार्डियोलोजिस्ट विभाग के डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की. अस्पताल की ओर से बताया गया कि साथी डॉक्टरों की सूझबूझ से युवा डॉक्टर को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया. जांच में सौ प्रतिशत ब्लॉकेज मिला. इसके बाद कार्डियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टरों द्वारा एंजियोप्लास्टी की गई. फिलहाल डॉक्टर सतेंद्र सुरक्षित हैं.

Advertisement

क्रिकेट मैच के दौरान रन लेते समय आया हार्ट अटैक

इससे पहले नोएडा में क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की रन लेते समय हार्ट अटैक से जान चली गई थी. घटना थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-135 की थी. यहां शनिवार को कुछ लोग स्टेडियम में मैच खेल रहे थे. इस दौरान उत्तराखंड के रहने वाले 36 साल के विकास नेगी बैटिंग के लिए उतरे. 

बैटिंग के दौरान विकास एक रन लेने के लिए दौड़े. मगर, बेहोश होकर गिर पड़े. ये देख दोस्त दौड़कर उनके पास आए और बेहोशी की हालात में नजदीकी अस्पताल ले गए. मगर, तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement