scorecardresearch
 

एक्शन मोड में CM योगी... सहारनपुर में तहसील और RTO दफ्तर में छापा, 19 दलालों-बिचौलियों को भेजा गया जेल

UP News: सरकारी कार्यालयों में शुचितापूर्ण कार्य हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई की गई. सीएम के निर्देश पर हर सरकारी कार्यालय की मॉनीटरिंग की जा रही है. मुख्यमंत्री की दो टूक चेतावनी है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है. अगर कोई दलाल, बिचौलिया मिला तो वरिष्ठ अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
CM योगी आदित्यनाथ. (File)
CM योगी आदित्यनाथ. (File)

भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ चुके हैं. दो दिन में फिरोजाबाद और बांदा में 2 एसडीएम और तहसीलदार सहित 6 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों का निलंबन कर जांच शुरू कर दी गई है. इसी के साथ मुख्यमंत्री ने अब सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण शुरू कर दिया है.

Advertisement

गुरुवार को मुख्यमंत्री की सीधी निगरानी में सहारनपुर में तहसीलों और आरटीओ दफ्तर में औचक निरीक्षण किया गया, जहां 19 दलाल, बिचौलिये मिले. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया.

लोकसभा चुनाव के बाद जोन, मंडल, रेंज व जिला सहित फील्ड में तैनात अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने 'जनहित सर्वोपरि' होने की बात कही थी. अधिकारियों को हर दिन तय समय पर दो घंटे जनसुनवाई करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार मुक्त कार्य संस्कृति की बात पर जोर दिया था.

यह भी पढ़ें: 'घटना का दोषी कोई भी हो, बचेगा नहीं', हाथरस हादसे पर अधिकारियों संग बैठक में बोले CM योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा था कि किसी भी सरकारी कार्यालय में दलालों, बिचौलियों की मौजूदगी मिली तो उन पर तो कार्रवाई होगी ही, अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने सहारनपुर की तहसीलों और आरटीओ दफ्तर में औचक निरीक्षण कराया, जहां 19 संदिग्ध लोग मिले. पूछताछ में इनकी पहचान दलालों, बिचौलियों के रूप में हुई है. सभी को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

Advertisement

औचक निरीक्षण के पीछे मुख्यमंत्री की मंशा सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार से मुक्ति, साफ-सुथरी व शुचितापूर्ण कार्य संस्कृति बनाए रखना है. मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों से दो टूक कहा है कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं है. यदि किसी कार्यालय में दलाल, बिचौलिया पाया गया तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी, साथ ही उनकी परिसंपत्तियों की जांच भी कराई जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि जनता की सरकार जनहित के लिए प्रतिबद्ध है. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्रवाई जारी रहेगी. भ्रष्टाचार में संलिप्तता मिलने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी. औचक निरीक्षण का यह दौर लगातार जारी रहेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement