उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति-पत्नी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई?
मसाले फैक्ट्री में काम करने गए थे पति-पत्नी
मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र का है. जबलपुर के रहने वाले राजकिशोर और उनकी पत्नी इमरती देवी एक मसाला फैक्ट्री में काम करती थीं. इनके तीन बच्चे हैं. इसमें दो लड़की एक लड़का है. पति-पत्नी दोनों बुधवार को काम करने के लिए गए थे. मगर, गुरुवार की सुबह दोनों के शव बिठूर इलाके में रेल की पटरी पर मिले.
बच्चे हो गए अनाथ
इसके बाद वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं, मृतक के भाई रामकिशोर का कहना है कि हमें पुलिस ने बॉडी मिलने बुलाया था. उनकी मौत कैसे हुई, हमें पता नहीं है. मगर, भाई के बच्चे अनाथ हो गए हैं. अब उनका पालन-पोषण कौन करेगा.
एसीपी ने कहा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी मौत की वजह
मामले में एसीपी विकास पांडे ने फोन पर बताया कि सूचना मिली थी कि बिठूर इलाके में रेल के पटरी पर दो शव पड़े हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों की मौत कैसे हुई यह बात सामने नहीं आई है. इसकी ज्यादा जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी."