रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी कर सपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य मुश्किलों में फंस गए हैं. हिंदूवादी संगठन, सत्ता पक्ष के साथ ही उनकी पार्टी भी उनसे नाराज है. इसी बीच यूपी के कासगंज में अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को 5 जूते मारने वाले को 5100 का इनाम दिया जाएगा.
गौरतलब है कि रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई टिप्पणी से हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश है. उनके खिलाफ तमाम हिंदू संगठन लामबंद होकर विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में कासगंज में भूपेश शर्मा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते मारने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
मौर्य के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर
भूपेश शर्मा और संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेश पाठक ने आज कार्यकर्ताओं के साथ कासगंज एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
अशिष्ट और असभ्य नेता हैं स्वामी प्रसाद मौर्य
मीडिया से बात करते हुए भूपेश शर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत ही अशिष्ट और असभ्य नेता हैं. उन्हें हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने में आनंद आता है. इस बार उन्होंने रामचरितमानस का अपमान किया है. इससे हम सभी आहत हैं.
बयानबाजी से सुर्खियों में रहते हैं मौर्य
बता दें कि सपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी बयानबाजी से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने धार्मिक ग्रंथ पर टिप्पणी करके खुद को मुसीबत में डाल लिया है. उनके खिलाफ कई जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. साथ ही उनको पार्टी से निकाले जाने की भी मांग भी की जा रही है.
बयान के बाद अखिलेश यादव नाराज
सूत्रों का कहना है कि मानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव बेहद नाराज हैं. इस संबंध में कल समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता भी की जा सकती है. अखिलेश के साथ ही पार्टी के कई विधायक मौर्य के इस बयान से खुद को अलग रख रहे हैं. कई विधायकों ने फोन पर अखिलेश से इस संबंध में बात भी की है.