scorecardresearch
 

'सुपारी देने वाले लोगों में धर्माचार्य के गुण नहीं होते...', पीठाधीश्वर परमहंस पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार

''अपने को पीठाधीश्वर कहने वाले लोग साधू भेष में नर पिशाच, आतंकवादी वा अपराधी हैं. किसी को गोली मारने की सुपारी देने वाले लोगों में धर्माचार्य के गुण नहीं होते. धर्माचार्य किसी की गर्दन काटने की सुपारी नहीं देते न ही तलवार खरीद कर हवा में लहराते हैं.''

Advertisement
X
स्वामी प्रसाद मौर्य और परमहंस पीठाधीश्वर महंत परमहंस आचार्य (File Photo).
स्वामी प्रसाद मौर्य और परमहंस पीठाधीश्वर महंत परमहंस आचार्य (File Photo).

यूपी कैबिनट के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा ''अपने को पीठाधीश्वर बताने वाले लोग साधू भेष में नर पिशाच, आतंकवादी और अपराधी हैं. किसी को गोली मारने की सुपारी देने वाले लोगों में धर्माचार्य के गुण नहीं होते, धर्माचार्य किसी की गर्दन, जीभ, काटने वाले की सुपारी नहीं देते न ही तलवार खरीद कर हवा में लहराते हैं.''

Advertisement

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य बहराइच पहुंचे थे. उन्होंने पीठाधीश्वर परमहंस दास द्वारा उन्हें (स्वामी प्रसाद मौर्य) को गोली मारने के बयान पर पलटवार किया. श्रावस्ती में आयोजित बौद्ध कार्यक्रम में शिरकत करने जाते समय बहराइच में उन्होंने कहा ''अपने को पीठाधीश्वर कहने वाले लोग साधू भेष में नर पिशाच, आतंकवादी वा अपराधी हैं. किसी को गोली मारने की सुपारी देने वाले लोगों में धर्माचार्य के गुण नहीं होते. धर्माचार्य किसी की गर्दन काटने की सुपारी नहीं देते न ही तलवार खरीद कर हवा में लहराते हैं.''

'पुलिस गूंगी-बाहरी बनी हुई'

उन्होंने आगे कहा कि योगी राज जंगल राज है. यह सब देखने और सुनने के बाद भी पुलिस गूंगी-बाहरी बनी हुई है, जबकि ऐसी घटना करने वालों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद ऐसे लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, क्योंकि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है.

Advertisement

'सब बाबाओं की बल्ले-बल्ले है'

स्वामी प्रसाद बोले कि यूपी में बाबा की सरकार है, इसलिए सब बाबाओं की बल्ले-बल्ले है. साधू-सन्यासी के भेष में आपराधिक चरित्र के लोगों का हौसला बढ़ा है. क्योंकि ये लोग जानते हैं कि योगी सरकार में इनका बाल भी बांका नहीं हो सकता. इसलिए ये लोग उन्हें (स्वामी प्रसाद मौर्य) को मारने के लिए 25 करोड़ की सुपारी देने का फरमान जारी कर रहे हैं.

अयोध्या के जगतगुरु परमहंस आचार्य

 

यह भी पढ़ें... शाहरुख खान, स्टालिन और अब स्वामी प्रसाद मौर्य को धमकी... कौन हैं जगतगुरु परमहंस आचार्य जो सिर काटने पर रखते हैं करोड़ों का इनाम
 

यह है पूरा मामला 

गौरतलब है कि जगतगुरु परमहंस आचार्य ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा. पैसे उसके घर भिजवा दूंगा और उसकी विधि सहायता भी करूंगा, क्योंकि इसने सभी हदें पार कर दी हैं. अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद भी अगर इसको किसी ने गोली नहीं मारी तो जरूरत पड़ने पर मैं स्वयं गोली मारूंगा.

जगतगुरु परमहंस आचार्य (तपस्वी छावनी अयोध्या ) ने कहा था कि देश का विभाजन करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया. उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने देश के विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना को नहीं हिंदू महासभा और वीर सावरकर को बताया है. इसलिए अयोध्या से आज इनाम की घोषणा करता हूं कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा. उसके घर भिजवा दूंगा.

Advertisement

स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कही थी ये बातें

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने शनिवार को बांदा में कहा था कि भारत और पाकिस्तान का विभाजन इसलिए हुआ क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्रों की मांग की थी. इसकी वकालत जिन्ना ने नहीं की थी. जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं, वे राष्ट्र के दुश्मन हैं. जो कोई हिंदू हिंदू राष्ट्र की बात करता है तो वो देश का दुश्मन है.

Live TV

Advertisement
Advertisement