यूपी के लखीमपुर जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एक कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान का परिचय करा रहे थे. इसी दौरान वो सामने बैठी महिलाओं से पूछते हैं, "इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं?".
इसके जवाब में एक महिला ने जो बात कही उसे सुनकर मंत्री बोले, "अच्छा, बैठ जाओ, बैठ जाओ". इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे, जिसमें ये घटना कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया.
'हर घर नल' और 'जल जीवन मिशन' के बारे में बात कर रहे थे मंत्री
दरअसल, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखीमपुर खीरी पहुंचे थे. वो 'हर घर नल' और 'जल जीवन मिशन' के तहत सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जनता को बता रहे थे. इसके लिए बाकायदा एक सभा भी बुलाई गई थी. इसमें काफी संख्या में ग्राम सभा के लोग पहुंचे थे, जिसमें कुछ महिलाएं भी थीं.
'इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं'सभा को संबोधित करने के दौरान ही मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सामने बैठी महिलाओं से एक जनप्रतिनिधि के बारे में पूछा, 'इन प्रधान जी को आप लोग पहचानती हैं, यही पानी पहुंचा रहे हैं'. इसके जवाब में एक महिला ने कहा, 'इनका कौन नहीं जानत हैं, सब जानते हैं, गांव के लुच्चा हैं'.
मंत्री ने 'अच्छा, बैठ जाओ, बैठ जाओ' कहकर टाली बात
महिला की बात सुनकर मंच पर खड़े लोगों में से कई अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वहीं, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 'अच्छा, बैठ जाओ, बैठ जाओ' कहकर बात को टालने की कोशिश की. हालांकि, महिला का ये जवाब किसी ने कैमरे में कैद करके वायरल कर दिया.