बुलंदशहर के गुलावटी थाना क्षेत्र के पोटा खुशहालपुर गांव में एक चिलिंग प्लांट की आड़ में बड़े पैमाने पर मिलावटी दूध बनाने का काम चल रहा था. खाद्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि प्लांट में सिंथेटिक दूध बनाकर असली दूध में मिलाया जा रहा है साथ ही इसे आसपास के क्षेत्र समेत एनसीआर में सप्लाई किया जा रहा था.
सोमवार की रात खाद्य विभाग की टीम ने प्लांट पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में मिलावटी दूध बरामद हुआ. जांच के दौरान टीम को प्लांट से रिफाइंड की खाली पॉलिथीन और मिल्क पाउडर भी मिला. चिलिंग प्लांट के मालिक ने स्वीकार किया कि वह 50-60 लीटर सिंथेटिक दूध तैयार कर, इसे 700 लीटर असली दूध में मिलाता था. यह प्लांट रोजाना 7000 से 10000 लीटर मिलावटी दूध की सप्लाई करता था.
भारी मात्रा में बरामद हुआ सिंथेटिक दूध
खाद्य विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर विनीत कुमार ने बताया कि प्लांट मालिक लंबे समय से यह धंधा कर रहा था और दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जैसे इलाकों में दूध सप्लाई कर रहा था. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि टीम ने सिंथेटिक दूध के चार नमूने एकत्र का लगभग 700 लीटर सिंथेटिक दूध को नष्ट कर दिया है.
दिल्ली- NCR में सप्लाई किया जा रहा था नकली दूध
बता दें, दो महीने पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सिकंदराबाद में एक टैंकर में 1400 लीटर नकली दूध बरामद किया था. टैंकर के जरिए से यह दूध सप्लाई के लिए जा रहा था. टीम ने दूध का सैंपल लेते हुए 1400 लीटर नकली दूध को नष्ट कर दिया था. साथ ही पिछले महीने सिकंदराबाद में एक किराना स्टोर से नाम चीन ब्रांड के नाम से नकली देशी घी बड़ी मात्रा में बरामद किया था.