scorecardresearch
 

'एक्शन लीजिए, नहीं तो लेखपाल का हाथ-पैर टूट जाएगा', SDM से बोले मिर्जापुर के BJP विधायक, जानिए पूरा मामला

Mirzapur News: ये वायरल वीडियो सदर तहसील के नीबी गहरवार गांव का है. इसमें बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा घूस मांगने के आरोपी लेखपाल को फोन कर जमकर फटकार लगाते हैं फिर एसडीएम को उसपर कार्रवाई करने के लिए कहते हैं.

Advertisement
X
मिर्जापुर: फोन पर अधिकारी से बात करते विधायक
मिर्जापुर: फोन पर अधिकारी से बात करते विधायक

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो सदर तहसील के नीबी गहरवार गांव का है. इसमें विधायक लेखपाल को फोन कर जमकर फटकार लगाते हैं फिर एसडीएम को उस पर कार्रवाई करने के लिए कहते हैं. विधायक कहते हैं कि लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो जिस तरह से यह बात कर रहा है, हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे. वह जनता का सेवक नहीं भक्षक है. 

Advertisement

दरअसल, विधायक रत्नाकर मिश्रा नीबी गहरवार गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में मंच पर मौजूद विधायक से ग्रामीण धीरज सिंह ने लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव के खिलाफ घूस लेने और गाली-गलौज का आरोप लगाया. धीरज ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने नशे में धुत होकर उसे फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं, जिसका ऑडियो क्लिप उसके पास है. 

ऑडियो क्लिप सुनकर सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मंच पर बैठे-बैठे पहले लेखपाल को फोन लगाया और कहा- होश में रहिए ज्यादा दारु पीना बंद कीजिए समझ रहे हो न. जिस तरह से गाली बके हो यह तुम्हारे हित में नहीं है, जनता की सेवा के लिए हो, हराम का तन्खवाह मिलता है क्या तुमको. जो बोले हो वह सब रिकॉर्ड है.

लेकिन इस बातचीत के दौरान लेखपाल विधायक से ही उलझ गया. जिसके बाद विधायक ने एसडीएम सदर को फोन कर लेखपाल पर कार्रवाई के लिए कहा. उन्होंने कहा कि लेखपाल पर कार्रवाई कीजिये नहीं तो जिस तरह से ये बात कर रहा, उसका पैर-हाथ टूट जाएगा. लेखपाल जिस तरह से पीड़ित को गालियां दे रहा है, उसकी क्लिप भेज रहा हूं. ये लेखपाल सही नहीं है, जनता का सेवक नहीं भक्षक है. 

Advertisement

दरअसल, निबी गहरवार गांव के रहने वाले धीरज से जमीन की पैमाइश के लिए कथित तौर पर लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव ने फोन पर पैसे, महंगे शराब और मछली की मांग की थी. जब मांग पूरी नहीं करने को कहा गया तो धीरज गालियां देने लगा, जिसका पीड़ित ने ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया. वो ऑडियो सुनकर विधायक जी भी भड़क गए और लेखपाल के साथ-साथ एसडीएम को भी कॉल लगा दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement