गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की परमहंस कॉलोनी में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेजने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि इस घटना को मकान मालिक के बेटों और पड़ोस में रहने वाले कुछ युवकों ने मिलकर अंजाम दिया. इस मामले पर मृतक युवक के पिता विनोद ने बताया कि बीती रात उनका बेटा जय कुमार शराब पीकर घर आया और शोर माचने लगा. इस पर उसे समझाया, लेकिन वो नहीं माना.
युवक को लाठी-डंडे से पीटा
शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाले दो युवक आए उनके बेटे के साथ झगड़ने लगे और मारपीट की. इसके बाद उन्होंने मकान मालिक के बेटों को बुला लिया और उन्होंने भी लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद जय कुमार को कुछ चोटें आईं और वह घर जाकर सो गया. सुबह देखा कि वह मृत पड़ा मिला.
इस मामले में एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार सुबह घर के अंदर एक युवक के शव पड़ा मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक जयकुमार और उसके पिता विनोद की पड़ोसियों और मकान मालिक के साथ बीती रात मारपीट हुई थी.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
उस घटना में जयप्रकाश चोटिल हुआ था और वह घर जाकर सो गया था. सुबह वह मृत पड़ा मिला. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.