उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तांत्रिक ने कॉस्मेटिक कारोबारी से साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए. बताया जा रहा है कि कारोबारी घाटे से परेशान था, जिसके बाद उसने तांत्रिक से मदद मांगी. तांत्रिक तारीख जाफरी ने कारोबारी को सब कुछ ठीक करने का भरोसा दिलाया.
तांत्रिक ने कहा कि वह कारोबारी की समस्या को तंत्र-मंत्र से ठीक कर देगा. इस दौरान आरोपी तांत्रिक ने उससे चार लाख रुपये की ठगी कर ली. शाहगंज थाना क्षेत्र के रुई मंडी के रहने वाले गौरव सारस्वत ने तारीख जाफरी नाम के तांत्रिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
सामान खरीदने दुकान पर आया था तांत्रिक
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि 9 महीने पहले तारीख जाफरी उसकी दुकान पर कॉस्मेटिक का सामान खरीदने आया था. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और गौरव ने कहा काम-धंधा ठीक नहीं चल रहा है. इस पर तांत्रिक ने कहा कि वह उपाय जानता है और तंत्र-मंत्र से सारी परेशानी को दूर कर देगा. किसी ने आपकी दुकान जादू-टोने से बांध दी है.
फिर कॉस्मेटिक कारोबारी से ठगे 4 लाख रुपये
इस पर कारोबारी गौरव ने तांत्रिक से कहा कि उपाय बताओ. तारीख ने मौके का फायदा उठाते हुए तंत्र-मंत्र शुरू किया. कभी यमुना किनारे तो कभी एक धर्मस्थल के किनारे बुलाकर तंत्र-मंत्र करने लगा और बदले में रुपये भी लेता था. गौरव के बच्चे भी बीमार रहते थे, जब तारिख यह पता चला तो वह उनका भी इलाज करने की बात कहने लगा.
हर महीने पानी की दो बोतल देता था और बदले में 22 हजार रुपये लेता था. बच्चों को पानी पिलाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. गौरव को जब तक ठगी का अहसास हुआ, तब तक तांत्रिक उससे साढ़े चार लाख रुपये ले चुका था.
डॉन अतीक अहमद के नाम दी की धमकी
गौरव ने रकम वापस करने के लिए कहा, तो आरोपी ने उन्हें धमकी दी और कहा कि 'मैं माफिया डॉन अतीक अहमद का रिश्तेदार हूं, कटवा दूंगा'. इस धमकी के बाद से कारोबारी गौरव का परिवार दहशत में आ गया.
इसके बाद गौरव सारस्वत ने कथित तांत्रिक तारीख जाफरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. बताया जा रहा है कि अब तांत्रिक से पीड़ित कई और लोग भी सामने आने लगे हैं. प्रभारी डीसीपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.