scorecardresearch
 

तांत्रिक ने भूत भगाने के लिए लड़की को बुलाया, एकांत में ले जाकर किया रेप

यूपी के भदोही में 52 साल के तांत्रिक ने एक लड़की के साथ रेप किया. तांत्रिक ने लड़की के परिजनों से कहा था कि लड़की पर प्रेत का साया है, इसी वजह से वो बीमार रहती है. इसके बाद मंदिर के पास बुलाकर तांत्रिक ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
तांत्रिक ने किया रेप. (Representational image)
तांत्रिक ने किया रेप. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रेत बाधा और बीमारी दूर करने के नाम पर एक तांत्रिक ने लड़की के साथ रेप किया. इस बारे में लड़की ने जब अपने परिजनों को जानकारी दी, तो उनके होश उड़ गए. परिजन तुरंत थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी 52 वर्षीय तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र का है. यहां मिर्जापुर की रहने वाली एक लड़की की तबीयत खराब चल रही थी. इसी दौरान मोतीलाल नाम का तांत्रिक लड़की के परिजनों के संपर्क में आ गया. परिजनों ने तांत्रिक को जब लड़की के बीमार रहने के बारे में बताया तो तांत्रिक ने परिजनों को बताया कि लड़की पर प्रेत बाधा है. इसके बाद मोतीलाल ने कहा कि वह लड़की की प्रेतबाधा दूर कर सकता है.

तांत्रिक ने भूत भगाने के लिए लड़की को बुलाया, एकांत में ले जाकर किया रेप
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

पिता के साथ लड़की को मंदिर में बुलाया, फिर दिया घटना को अंजाम 

तांत्रिक की बात सुनकर बीमार लड़की के परिजनों ने कहा कि ठीक कर दीजिए. तांत्रिक ने भूत उतारने के लिए लड़की को अपने इलाके में बुलाया. इसके बाद उसने लड़की को उसके पिता के साथ एक मंदिर में आने को कहा. वहां पर एकांत में ले जाकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. रेप करने के बाद आरोपी तांत्रिक ने घटना के बारे में किसी को न बताने के लिए लड़की को धमकी दी.

Advertisement

इसके बाद घर पहुंचकर लड़की ने हिम्मत जुटाकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. रेप की घटना के बारे में जैसे ही परिजनों को पता लगा तो वे तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और केस दर्ज कराया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया है. (रिपोर्टः महेश जायसवाल)

Live TV

Advertisement
Advertisement