उत्तर प्रदेश के बांदा से ठगी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि दो तांत्रिकों ने गहने डबल करने के नाम पर उसे लूट लिया और फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वारदात वाली जगह से सीसीटीवी खंगाले गए. लेकिन अब तक तांत्रिकों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
यह घटना नरैनी थाना इलाके की है. यहां रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वो अपनी बेटी के साथ बाजार सामान लेने गई थी. इस दौरान थाने से कुछ कदम की दूरी पर दो तांत्रिक उसे मिले. जिसमें एक उम्र 55 व दूसरे के करीब 40 साल थी. दोनों ने उसे रास्ते में रोक लिया और कहा कि बहन तुम्हारे परिवार में बहुत समस्या है, तुम लोग बहुत परेशान रहते हो. गले में पहले इस ताबीज को उतारकर फेंक दो और हम तुम्हें नया तबीज बनाकर देंगे.
गहने डबल करने के नाम पर महिला से ठगी
इसके बाद वो उनके झांसे में आ गई और उनके साथ बाइक पर बैठकर घर आ गई. घर पहुंचते ही तांत्रिकों ने कहा कि जितने भी जेवर तुम्हारे घर पर हैं, उन्हें इस काले रंग की पोटली में डाल दो. फिर उसे लाल गुलाब का फूल लाने के लिए कहा. जब वो घर लौटी तो दोनों तांत्रिक गायब हो चुके थे. इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने दो तांत्रिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया
SHO नरैनी अरविंद कुमार गौर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, महिला ने दो व्यक्तियों पर रास्ते और घर मे झांसा देकर गहने ले जाने का शिकायती पत्र दिया है, जिस पर धारा 406 के तहत केस दर्ज किया है. मामला में जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.