उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां गड़े धन की लालसा में 65 वर्षीय तांत्रिक हरचरण अहिरवार की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने शव को शहर कोतवाली के बारात पहाड़ी गांव स्थित काली माता के प्राचीन मंदिर के हवनकुंड में फेंक दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस के अनुसार, मृतक तांत्रिक हरचरण अहिरवार पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बैंदों गांव का रहने वाला था और तंत्रमंत्र के लिए इलाके में प्रसिद्ध था. उसके पुत्र रामभरोसे ने बताया कि बीते 15 नवंबर को गांव के वीरेंद्र और प्रताप नाम के दो लोग उसे भंडारे के बहाने अपने साथ ले गए थे.
गड़े धन की लालच में तांत्रिक की हत्या
पुलिस को शव के पास से लाठी और टॉर्च बरामद हुई. ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जांच में पता चला कि दोनों आरोपी गड़ा हुआ धन पाने के लिए तांत्रिक को लेकर गए थे. जब उन्हें धन नहीं मिला तो विवाद हो गया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया है और जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ने की बात कह रही है.