scorecardresearch
 

पार्किंग में खड़ी Tata Nexon में लगी आग, सामने आया VIDEO

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पार्किंग में खड़ी टाटा नेक्सन गाड़ी में आग लग गई. ये घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वेलेंसिया होम्स सोसायटी की है. यहां पार्किंग में खड़ी गाड़ी से ड्राइवर उतरा ही था कि आग लग गई. ड्राइवर ने सोसायटी के गार्ड की मदद से आग पर काबू पाया.

Advertisement
X
पार्किंग में खड़ी टाटा नेक्सन गाड़ी में लगी आग.
पार्किंग में खड़ी टाटा नेक्सन गाड़ी में लगी आग.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पार्किंग में खड़ी टाटा नेक्सन गाड़ी में आग लग गई. सोसायटी के गार्ड की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर गाड़ी से उतरा ही था.

Advertisement

ये घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वेलेंसिया होम्स सोसायटी की है. यहां पार्किंग में खड़ी गाड़ी से ड्राइवर उतरा ही था कि आग लग गई. आनन-फानन ड्राइवर ने सोसायटी के गार्ड की मदद से आग पर काबू पाया.

देखिए वीडियो...

बीते दिनों छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से भी कार में आग लगने की घटना सामने आई थी. NH-53 पर चलती इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई थी. देखते ही देखते Volvo C40 Recharge SUV इलेक्ट्रिक कार आग के गोले में बदल गई.

कार से धुंआ निकलता देखकर कार में सवार लोगों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. इससे पहले कि कार सवाल लोग कुछ कर पाते देखते ही देखते लगभग 60 लाख रुपये की कीमत वाली यह इलेक्ट्रिक कार जलकर खाक हो गई थी.

रायपुर से सरसीवा जा रहे थे 4 दोस्त

Advertisement

पूछताछ में पता चला कि रायपुर के रहने वाले सौरभ राठौर अपने तीन दोस्तों के साथ रायपुर से सरसीवा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के अंर्तगत जगदीशपुर के पास कार में चलते-चलते अचानक आग लग गई. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग किन वजहों से लगी है.

हालांकि, गनीमत रही कि समय पर कार सवार लोगों ने उससे उठता हुआ धुंआ देख लिया. मौका मिलते ही वे कार से कूद गए थे. अगर थोड़ी देर हो जाती या गाड़ी में कोई तकनीकी खामी आ जाती और कार के दरवाजे न खुलते, तो चारों लोग जिंदा जल जाते.

Live TV

Advertisement
Advertisement