scorecardresearch
 

7 साल की छात्रा को टीचर ने बेरहमी से पीटा, पिता को धक्के मारकर भगाया, हैरान कर देगी वजह

UP News: उत्तर प्रदेश में सरकार अपने सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त ड्रेस और किताबें तक बांट रही है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों का आलम यह है कि 7 साल की बच्ची को ड्रेस न पहनकर जाने पर उसे बेरहमी से पीटा गया. इससे शरीर पर जगह-जगह लाल और काले निशान पड़ गए.

Advertisement
X
क्लास टीचर ने बेरहमी से पीटा.
क्लास टीचर ने बेरहमी से पीटा.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 7 साल की छात्रा को ड्रेस पहनकर नहीं आने पर क्लास टीचर ने बेरहमी से पीट दिया. इससे उसके शरीर पर जगह-जगह काले निशान पड़ गए. वहीं, छात्रा के किसान पिता जब स्कूल में अपनी पत्नी के साथ शिकायत करने पहुंचे, तो उसको टीचर ने धक्के मारकर स्कूल से बाहर निकाल दिया.

Advertisement

फिलहाल, माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामला मिर्जापुर के भारती विद्या निकेतन स्कूल का हा. पीड़ित छात्रा तान्या का आरोप है कि पापा ने नई ड्रेस नहीं दिलाई. मेरे पास ड्रेस नहीं थी, इसलिए मैं स्कूल ड्रेस पहन के नहीं जाती हूं.

मेरे क्लास टीचर अनिल गुप्ता इसी से नाराज रहते हैं. बुधवार को मैं बगैर ड्रेस के स्कूल गई, तो अनिल सर नाराज हो गए. मुझसे पूछा ड्रेस नहीं है? मैंने कहा अभी सिली नहीं है. इसके बाद वह मुझे पकड़कर छत पर ले गए. वहां मुझे डंडे से पीटने लगे.

पिटाई से बच्ची हुई बीमार, शिकायत करने पहुंचे पिता को मारे धक्के 

बता दें कि छात्रा के पिता दारा सिंह एक गरीब किसान हैं. उनका कहना है मेरे पास सिर्फ एक बीघा खेत है. बमुश्किल गुजर-बसर होती है. मेरी बेटी के शरीर पर टीचर की पिटाई से जगह-जगह निशान पड़ गए हैं. वह रात भर रोती रही. उसे बुखार भी आ गया था. उसने कुछ खाया भी नहीं है. 

Advertisement

मैं जब पत्नी को लेकर स्कूल में शिकायत करने गया था, तो वहां पर टीचर ने पहले कहा मैंने नहीं मारा है. इसके बाद मुझे और मेरे पत्नी को धक्के मारकर स्कूल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दारा सिंह ने अपनी बेटी के साथ मारपीट की शिकायत बिधूना थाना पुलिस चौकी में की.

एफआईआर हुई दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई- एसपी 

मामले में घाटमपुर के एसीपी अशोक शुक्ला का कहना है कि पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर अनिल गुप्ता के खिलाफ छात्रा को पीटने का एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस मामले में स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Advertisement
Advertisement