उत्तर प्रदेश के बहराइच में सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें क्लास में मौजूद शिक्षक बच्ची को गलत तरीके से छूता नजर आ रहा है. टीचर का बच्ची के साथ इस अश्लील हरकत का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के पास पहुंचा तो मामले की जांच कराई गई. शिक्षक को दोषी पाया गया और फिर बेसिक शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित कर दिया. सामने आया है कि शिक्षक बच्चों को अभद्र भाषा सिखाया करता था और उन्हें शॉर्ट कट में गालियां देना भी सिखाया करता था.
दरअसल, मामला विशेश्वरगंज क्षेत्र का है. यहां पर सरकारी स्कूल मौजूद है. दुर्गा प्रसाद जयसवाल यहां पर शिक्षक के पद पर तैनात है. दुर्गा प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें शिक्षक कुर्सी पर बैठा हुआ है और सामने रखे स्टूल पर पैर रखे हुए है. शिक्षक के पास एक छात्रा खड़ी हुई है, जिसे वह गलत तरीके के छूता नजर आ रहा है. मासूम घबराई हुई दिखाई दे रही है. इसी घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जांच में आरोप पाए गए सही
वीडियो के वायरल होते ही हंगामा मच गया. बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक का विरोध कर लगे. साथ ही वायरल वीडियो जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी. शिक्षक दुर्गा प्रसाद पर लगे आरोप जांच में सही पाए गए. मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
गाली देना सिखाते हैं सर: छात्र
वहीं, स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक कई बार स्कूल में नशा करके आया करता था. वहीं स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने कहा कि मास्टर जी स्कूल में नशा करके आते हैं और हमें शॉर्ट कट में गाली देना सिखाते हैं. बताया गया कि आरोपी शिक्षक स्कूल के कमरे में अर्धनग्न अवस्था में नशे की हालत में पड़ा हुआ नजर आया था. उसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया की जैसे उन्हें मीडिया संस्थानों के माध्यम से वायरल वीडियो की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी जांच खंड शिक्षाधिकारी से कराई, जिसमें मामला सत्य पाया गया. आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले में जांच कराई जा रही है, जिसके आधार पर कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी.