उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां मंडावर के रायपुर बेरीसाल प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका सोती हुई दिखाई दी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी भेज दिया. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि शिक्षिका की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके कारण उन्होने थोड़ा आराम किया.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक क्लास में तीन टीचर हैं, दो टीचर कुछ काम कर रही हैं, और बेंच पर सो रही है. जैसे ही वीडियो बनाने वाला शख्स क्लासरूम में पहुंचता है महिला टीचर हड़बड़ाहट से उठ जाती है.
क्लासरूम में सोती हुई दिखाई दी शिक्षिका
बता दें, यह घटना मंडावर के रायपुर बेरीसाल प्राथमिक विद्यालय की है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क्लास में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और शिक्षिक बेंच पर आराम से सो रही है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक महिला के सोने वाला वीडियो वायरल हुआ था.