नोएडा के बैरला गांव में 16 वर्षीय एक किशोरी ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मामला मंगलवार सुबह का है. थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि सेक्टर-49 थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोरी अपने घर में पंखे से लटकी हुई पाई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
ये भी पढ़ें- UP: गोंडा में साथी की आत्महत्या से व्यथित नाबालिग लड़की ने दी जान
परिवार में छाया मातम, पुलिस जांच जारी
हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. किशोरी की मौत से परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. इसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)