scorecardresearch
 

यूपी के बलिया में 3 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में किशोर गिरफ्तार

तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में 14 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत के बाद लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी के बलिया में 3 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में 14 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत के बाद लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी लड़का पीड़िता का पड़ोसी है. कोतवाली थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, 'ये घटना बुधवार दोपहर को हुई जब लड़का कथित तौर पर छोटी बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के कमरे में ले गया और उसके निजी अंगों को छूकर उसका यौन उत्पीड़न किया.' 

Advertisement

सिंह ने कहा, 'लड़की की मां की शिकायत पर आरोपी मुस्लिम लड़के के खिलाफ बीएनएस और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.' उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement