scorecardresearch
 

बेटी की शादी के लिए जेवरात संग बैंक लॉकर में रख दिए थे ₹18 लाख कैश, दीमक कर गई चट

Bank of baroda की अकाउंट होल्डर अलका पाठक ने बताया कि उन्हें पता नहीं कि लॉकर में पैसे नहीं रख सकते हैं. उन्होंने खुद ही लॉकर में जेवर के साथ 18 लाख रुपए रख दिए थे. अब जब सोमवार को उनको केवाईसी करने के लिए बुलाया गया, तब उन्होंने लॉकर खोला तो जमा पूंजी को दीमक खा चुकी थी.

Advertisement
X
नोटों को चट कर गई दीमक.
नोटों को चट कर गई दीमक.

UP News: मुरादाबाद स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (BANK OF BARODA) की एक ब्रांच में एक चौंकाने वाला मामला निकलकर आया है. बैंक के एक लॉकर में काफी समय से रखे 18 लाख रुपये के नोटों को दीमक खा गई.  मामले का तब पता जब लॉकर का ताला खोला गया. लॉकर में कैश और जेवरात रखने वाली महिला कस्टमर ने देखा कि दीमक सभी नोटों को चट कर गई है. इसके बाद शाखा प्रबंधक से महिला ने इस बात की शिकायत की. अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

दरअसल, आशियाना निवासी अलका पाठक ने छोटी बेटी की शादी के लिए जेवरात और 18 लाख रुपए बीते साल अक्टूबर माह में बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंगा विहार शाखा के लॉकर में रख दिए थे. इसी बीच, बैंक स्टाफ ने अलका को एग्रीमेंट रिन्यूअल और केवाईसी के लिए बुलाया. 

अलका पाठक सोमवार को बैंक पहुंचीं तब उन्होंने लॉकर खोलकर देखा. लेकिन उनके होश उड़ गए. दरअसल, दीमक उनके सारे नोटों को चट कर गई है. इसके बाद पूरे मामले से बैंक को अवगत कराया गया. लॉकर में करीब 18 लाख रुपए नगद और जेवरात रखे थे. 

छोटी बेटी की शादी के लिए रखे पैसे 

अलका पाठक का कहना है कि पिछले साल उनकी बड़ी बेटी की शादी हुई थी, तब उनको मेहमानों की तरफ से लिफाफों में रखे पैसे मिले थे. साथ ही साथ एक छोटे से बिजनेस और ट्यूशन पढ़ाने से भी कुछ पूंजी जमा हो गई थी. अपनी दूसरी बेटी की शादी के लिए उन्होंने अक्टूबर 2022 को करीब 18 लाख रुपए और कुछ जेवरात एक थैली में रखकर बैंक के लॉकर में जमा कर दिए थे.

Advertisement

नहीं पता था कि लॉकर में नहीं रख सकते पैसे 
अकाउंट होल्डर अलका पाठक ने बताया कि उन्हें पहले से यह बात नहीं पता थी. न ही उन्होंने कहीं पढ़ा था कि लॉकर में पैसे नहीं रख सकते हैं. उन्होंने खुद ही लॉकर में जेवर के साथ 18 लाख रुपए रख दिए थे. अब जब सोमवार को उनको केवाईसी करने के लिए बुलाया गया, तब उन्होंने लॉकर खोला तो जमा पूंजी को दीमक खा चुकी थी.

बैंक के ब्रांच मैनेजर का महिला कस्टमर से कहना है कि इस मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट आने के बाद कोई जानकारी साझा की जाएगी.  

Live TV

Advertisement
Advertisement