ओसामा बिन लादेन और ज़ाकिर मूसा को अपना आदर्श मानने वाले सद्दाम शेख ने एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शेख ने बताया कि ह फ्रांस और जर्मनी की तरह ट्रक से भीड़भाड़ वाले इलाके में हमला करना चाहता था. सद्दाम शेख के मोबाइल से फ्रांस और जर्मनी में हुए ट्रक से लोगों को रौंदने के कई वीडियो मिले हैं. यूपी एटीसए सद्दाम शेख को रिमांड में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.
लगातार देखता था वीडियो
सद्दाम शेख रोजाना ट्रक से कैसे हमला किया जाए इसके वीडियो देखता था.यूपी एटीएस ने सद्दाम शेख के मोबाइल से फ्रांस और जर्मनी में हुए भीड़भाड़ इलाके में लोगों के रौंदने की घटना का वीडियो रिकवर किया है. गोंडा का रहने वाला सद्दाम शेख मूलत कर्नाटक के बेंगलुरु की कंपनी में ट्रक ड्राइवर है. अपने इसी ट्रक से वह भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को रौंद कर मार डालने की प्लानिंग में था. यूपी एटीएस ने बीती 2 जुलाई को सद्दाम शेख को गिरफ्तार किया था. सद्दाम शेख से 14 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ की जा रही है.
एटीएस को मिला था इनपुट
गौरतलब है कि एटीएस को इनपुट मिला था कि जम्मू-कश्मीर निवासी एक संदिग्ध यूपी में रह रहा है. वो आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है और देश विरोधी साजिशों में में शामिल है. इस पर उसे एटीएस मुख्यालय लाया गया. यहां उसने सोशल मीडिया पर किए गए रेडिकल पोस्ट की बात स्वीकार की. साथ ही कहा कि वो आतंकी बनना चाहता है. उसने ये भी कहा कि जिहाद की राह पर जाने के लिए वो अपनी बारी का इंतजार कर रहा था. उसका ये कुबूलनामा उसके खौफनाक मंसूबों को दर्शाता है .
बीबी ने किया था ये खुलासा
सद्दाम के 3 बच्चे हैं. इस मामले में उसकी बीवी और सास ने चौंकाने वाली बात बताई हैं. सद्दाम की बीवी रुबीना ने कहा है कि वो गोंडा का रहने वाला नहीं है. साल 2005 में गुजरात के लालापुरवा का रहने वाला राकेश उसको लेकर आया था. तब से वो यहीं रह रहा था. गांव में उसको जमीन दिलाई गई. इसके बाद 2010 में गांव के पूर्व प्रधान के रेशम फार्म में काम करने वाले खान साहब गांव के पूर्व प्रधान कल्लन ने उसकी शादी कराई थी.
रुबीना ने बताया कि सद्दाम का आधार और राशन कार्ड व अन्य पेपर गांव के प्रधान गुड्डू सिंह ने बनवाए. वो गोंडा में बहुत शांत रहता था और कर्नाटक में रहकर गाड़ी चलाता था. वो अक्टूबर में गांव आया था. महिला का कहना है, अगर सद्दाम देश के विरोध में काम करता था तो उसे सजा मिले.