लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाईलैंड की एक महिला को 20 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित लिक्विड के साथ गिरफ्तार किया है. यह महिला बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-105 से लखनऊ पहुंची थी.
एयरपोर्ट पर फ्लाइट के सुबह 6:25 बजे लैंड करने के बाद कस्टम विभाग ने रूटीन चेकिंग के दौरान महिला को संदिग्ध पाया. जब उसके बैग की स्कैनिंग की गई, तो सायरन बज उठा, जिससे अधिकारियों को शक हुआ. चेकिंग के दौरान बैग में कई पैकेट बरामद हुए, जिनमें प्रतिबंधित लिक्विड मौजूद था.
कस्टम विभाग ने थाई महिला को गिरफ्तार किया
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला ने लिक्विड को इतनी चालाकी से पैक किया था कि वह सामान्य जांच में नजर न आए. यह लिक्विड ड्रग्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है और हाइड्रोपोनिक (बिना मिट्टी की) खेती में भी इसका उपयोग किया जाता है.
चैकिंग के दौरान हुआ प्रतिबंधित लिक्विड का खुलासा
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके सामान को जब्त कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला इस प्रतिबंधित लिक्विड को कहां और किसके लिए लेकर आई थी.