उत्तर प्रदेश के अमरोहा में थार (THAR) गाड़ी से भीड़ को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल, तीनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
वहीं, अमरोहा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. THAR से कुचलने के मामले में स्थानीय लोगों में आरोपियों के खिलाफ काफी आक्रोश है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना दो दिन पहले की गजरौला हाइवे स्थित शहबाजपुर डोर गांव की है. वायरल वीडियो में THAR सवार युवक गाड़ी को भीड़ पर चढ़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग THAR से बचने के लिए भागते दिख रहे हैं. लेकिन तब तक THAR ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस बीच कुछ युवक धारदार हथियार लिए एक दूसरे को पकड़े नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात राकेश ठेकेदार का बेटा THAR में सवार होकर छड़ी मेले से गुजर रहा था, जहां उसकी कार से चंद्रपाल की साइकिल टकरा गई. उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि THAR सवार भीड़ को कुचलता हुआ फरार हो गया. इस घटना में दर्जनों महिला-पुरुष घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घायलों के परिजनों का कहना है कि दबंग चालक ने छड़ी का मेला देखकर आ रहे युवकों पर अपनी THAR चढ़ा दी. इसमें सचिन, राजेश, राहुल, राजपाल, कमला देवी, चंद्रपाल, गांधी व अन्य कई घायल हो गए. गजरौला सीएचसी के डॉक्टर ने तीन की हालत गंभीर देख अमरोहा के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्यवाही में जुट गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.