लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक आरोपी पंकज शुक्ला को गिरफ्तार किया है, जो अपने भाई शुभम शुक्ला के साथ मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. आरोपी महंगी स्पोर्ट्स बाइक लोन पर लेकर वारदात को अंजाम देता था और लूट के पैसों से लोन की किस्त और अपने महंगे शौक पूरा करता था.
एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक, पुलिस ने पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका भाई शुभम शुक्ला अभी फरार है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक झुमकी, दो अंगूठी, 2150 रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की है. आरोपियों ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपये की स्पोर्ट्स बाइक लोन पर खरीदी थी.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा - 'आई एम सॉरी'
इस बाइक का इस्तेमाल बाराबंकी जिले में भी लूट की वारदात में किया गया था, जहां यह पहले पकड़ी जा चुकी थी. दोनों भाई बाइक का उपयोग कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और बाद में लूट के पैसे से बाइक की किस्त और अपने शौक पूरे करते थे. इटौंजा पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की और पंकज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, फरार आरोपी शुभम शुक्ला की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और शुभम को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना के खुलासे से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा मजबूत हुआ है.