scorecardresearch
 

UP: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर जाना था, रॉन्ग साइड पर दौड़ा दी बस… हादसे में 21 लोग घायल 

सराफा व्यवसाई पवन सिंह बेटी की शादी करने रिश्तेदारों के साथ कानपुर से आगरा जा रहे थे. ड्राइवर को औरैया से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जाना था. मगर, कट भूल जाने के कारण उसने रॉन्ग साइड पर बस दौड़ा दी. तभी कंटेनर से बस के टकराने से हादसा हो गया. इसमें 21 लोग हुए घायल हुए हैं, जिसमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
औरैया में कंटेनर के साथ टक्कर से उड़ गए बस के परखच्चे.
औरैया में कंटेनर के साथ टक्कर से उड़ गए बस के परखच्चे.

उत्तर प्रदेश के औरैया में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बेटी की शादी करने के लिए कानपुर से आगरा जा रही बस एक कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार 21 रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी अजीतमल भिजवाया गया, जहां दस लोगों की हालत सीरियस देखते हुए कानपुर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बस में लगभग 35 लोग सवार थे. 

Advertisement

घटना औरैया जिले के नेशनल हाइवे के भीखेपुर के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए. बताया जा रहा है कि कानपुर के चकेरी के रहने वाले पवन सिंह वर्मा सर्राफा व्यवसाई की बेटी की शादी आज आगरा में होनी थी. पवन सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बस से कानपुर से आगरा जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का हार्ट अटैक से निधन, इस बार नहीं मिला था टिकट

सामने से आ रहे कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर 

बस ड्राइवर को औरैया के पास से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आगरा जाना था. मगर, ड्राइवर औरैया पहुंचने के बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी चढ़ाना भूल गया और वह आगे निकल गया. इसके बाद ड्राइवर बस को बैक करके रॉन्ग साइड से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की तरफ ले जाने लगा. तभी सामने से आ रहे कंटेनर से बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई.

Advertisement

हादसा इतना गंभीर था कि बस काफी दूर तक कंटेनर के साथ घिसटती हुई चली गई और बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. मामले में औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों की मदद से पुलिस ने बस से सभी घायलों को निकाला. 

इसके बाद एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए पास के सीएचसी अजीतमल भिजवाया. बस में सवार 21 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 10 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है. वहीं, अन्य का इलाज सीएचसी अजीतमल में ही किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement