scorecardresearch
 

अंसारी परिवार की एक पीढ़ी की सियासत का The End, मुख्तार पर अभी भी 23 मामले विचाराधीन

उत्तर प्रदेश की सियासत हो या फिर जरायम की दुनिया... मुख्तार अंसारी और उसके परिवार का सिक्का हमेशा चलता रहा है, लेकिन गाजीपुर कोर्ट के एक फैसले के बाद अंसारी परिवार की एक पीढ़ी सियासत से बाहर हो गई. मुख्तार अंसारी के पूरे परिवार पर अब तक 97 मुकदमे दर्ज हैं. अकेले मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमे समेत 61 मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी (File Photo)
मुख्तार अंसारी (File Photo)

शनिवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी को एक मामले में 4 साल की सजा सुनाई. इस फैसले के बाद यूपी की सियासत की धूरी रहे अंसारी परिवार की एक पीढ़ी सियासत से बाहर हो गई. हालांकि नई पीढ़ी में मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी और भतीजा मन्नू अंसारी विधायक हो चुके हैं.

Advertisement

अभी सिर्फ मन्नू अंसारी जेल से बाहर है. अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है. वहीं मुख्तार अंसारी को अब 4 मामलों में सजा हो चुकी है. 23 मामले विचाराधीन है. गाजीपुर कोर्ट ने शनिवार को मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा 5 लाख जुर्माना और सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और एक लाख जुर्माना लगाया.

इस सजा का ऐलान होते ही अफजाल अंसारी को गाजीपुर जेल भेज दिया गया और उनकी सांसदी भी चली गई. अफजाल अंसारी की सांसद जाते ही गाजीपुर, मऊ, वाराणसी समेत समूचे पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले मुख्तार अंसारी के परिवार की एक पीढ़ी की ही सियासत पर विराम लग गया.

पूरे परिवार पर दर्ज हैं 97 मुकदमे

उत्तर प्रदेश की सियासत हो या फिर जरायम की दुनिया... मुख्तार अंसारी और उसके परिवार का सिक्का हमेशा चलता रहा है. मुख्तार अंसारी के पूरे परिवार पर अब तक 97 मुकदमे दर्ज हैं. अकेले मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमे समेत 61 मामले दर्ज हैं. भाई अफजाल अंसारी पर 7 मुकदमे हैं. भाई सिगबतुल्लाह अंसारी पर 3 मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement

मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. बेटे अब्बास अंसारी पर 8 मुकदमे दर्ज हैं. छोटे बेटे उमर अंसारी पर 6 मुकदमे दर्ज हैं. मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निखत पर एक मुकदमा दर्ज है.

मुख्तार अंसारी पर दर्ज 61 मुकदमों में अभी 23 मुकदमे विचाराधीन है, जिनमें से 9 मामलों में मुख्तार अंसारी पर आरोप तय हो चुके हैं और बहस गवाही के बाद फैसला आना बाकी है. मुख्तार अंसारी को 22 सितंबर 2022 से 29 अप्रैल 2023 के बीच 4 मामलों में सजा मिल चुकी है. पहली सजा 22 सितंबर 2022 को जेलर को जेल में पीटने के मामले में 7 साल की हुई थी.

अगले ही दिन 23 सितंबर को गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी को 5 साल की सजा सुनाई गई थी. 15 दिसंबर 2022 गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गाजीपुर में एडिशनल एसपी रहे उदय शंकर जायसवाल को जान से मारने की नियत से किए गए जानलेवा हमले के बाद दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुख्तार अंसारी और उसके साथी भीम सिंह को 10 साल की सजा सुनाई थी.

अब चौथा मामला गैंगस्टर एक्ट का ही था, जिसमें मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को कोर्ट ने 10 साल और 4 साल की सजा सुनाई है. मुख्तार अंसारी पर दर्ज बाकी मुकदमों पर अभियान चलाकर आरोप तय किए जा रहे हैं.  

Advertisement

इस संबंध में एडीजी प्रॉसीक्यूशन आशुतोष पांडे का कहना है कि बड़े माफिया अदालती सिस्टम को भी हाईजैक करके रखते हैं, जिसकी वजह से उन पर सालों आरोप तय नहीं हो पाते. मुख्तार अंसारी पर बीते 4 साल में जिन 9 मुकदमों में आरोप तय हुए हैं, वह 12 साल बाद हो पाया है.

 

Advertisement
Advertisement