scorecardresearch
 

मालिक के साथ टहल रहा था पिटबुल, तभी एक युवक ने गडासे से किया हमला, फिर...

मृतक फीमेल पिटबुल जिम्मी के मालिक संदीप पुंडीर की माने तो हमारी पालतू पीलिया है, हमने गांव में पाल रखी थी, हम घुमाने के लिए उसे लेकर गए थे तो सामने वालों ने धारदार हथियार से पीटकर उसे मार दिया. आरोपी का नाम रवि कुमार है और उनके भाई हैं. उनके पिताजी का नाम मूलचंद है.

Advertisement
X
पिटबुल को एक शख्स ने मार डाला
पिटबुल को एक शख्स ने मार डाला

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार सुबह सवेरा एक फीमेल पिटबुल पर एक युवक ने गडासे से वार करके मौत के घाट उतार दिया था. फीमेल पिटबुल जिम्मी के मालिक ने पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फीमेल पिटबुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

Advertisement

दरअसल, चरथावल थाना क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में आज सुबह नितिन पुंडीर नाम का एक युवक अपनी फीमेल पिटबुल जिम्मी को घुमाने के लिए घर से निकला था. उसी दौरान गांव के ही रवि कुमार नाम के एक युवक ने गंडासे से जिम्मी पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद नितिन पुंडीर ने केस दर्ज करवा लिया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए जहां मृतक जिम्मी के मालिक संदीप पुंडीर की माने तो हमारी पालतू पीलिया है, हमने गांव में पाल रखी थी, हम घुमाने के लिए उसे लेकर गए थे तो सामने वालों ने धारदार हथियार से पीटकर उसे मार दिया. मृतक पालतू कुत्ते का नाम जिम्मी है. आरोपी का नाम रवि कुमार है और उनके भाई हैं. उनके पिताजी का नाम मूलचंद है.

Advertisement

इस घटना के बारे में पशु चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार गोयल ने बताया कि फीमेल पिटबुल का अब पोस्टमार्टम होगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही है, संभावना यह है कि मृतक पिटबुल को हेड इंजरी है, जिसकी वजह से उसकी डेथ हुई है... बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा... एक्सटर्नल चोट बहुत ज्यादा नहीं है... इंटरनल चोट की संभावना है.

इस मामले में सीओ सदर यतेंद्र नागर की माने तो थाना चरथावल के गांव आलमगीरपुर निवासी नितिन पुंडीर के द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी गई है कि उनके पिटबुल डॉग की गांव के ही रहने वाले रवि कुमार के द्वारा हत्या कर दी गई है, इस सूचना पर थाना चरथावल में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement