scorecardresearch
 

जिस जमीन पर था अतीक का कब्जा, आज वहां बनकर तैयार हुए 'गरीबों' के 72 फ्लैट

जिस जमीन पर कभी माफिया का बोलबाला था... जिसके सामने से गुजरने में आम आदमी खौफ खाता था... अब उसी जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास में लोग रहेंगे. 15000 स्क्वायर फीट में 4 टॉवर में 76 फ्लैट बनाए गए हैं. लगभग 300 स्क्वायर फीट में बने एक फ्लैट में एक कमरा, किचन, बाथरूम के साथ एक बेडरूम और बालकनी भी दी गई है.

Advertisement
X
अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर बना फ्लैट
अतीक अहमद की कब्जाई जमीन पर बना फ्लैट

एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की तलाश में पुलिस पश्चिम बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद और उसके करीबियों के साम्राज्य पर बुलडोजर भी चल रहा है, लेकिन सरकार ने माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास की शुरुआत की थी और अब वो आवास बनकर तैयार है.

Advertisement

जिस जमीन पर कभी माफिया का बोलबाला था... जिसके सामने से गुजरने में आम आदमी खौफ खाता था... अब उसी जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास में लोग रहेंगे. प्रयागराज के खुल्दाबाद थानाक्षेत्र के लूकरगंज इलाके बने यह फ्लैट किसी बिल्डर के नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बनवाए है.

यह जमीन माफिया अतीक अहमद की है. सितंबर 2020 से पहले इस जमीन पर अतीक अहमद का कब्जा था लेकिन प्रदेश में सरकार बदली, हवा बदली, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का दौर शुरू हुआ तो इस जमीन से अतीक अहमद का कब्जा भी हटवा दिया गया, बुलडोजर चलाकर अतीक अहमद के बनाए गए 15000 स्क्वायर फीट के इस जगह के निर्माण को ढहा दिया गया.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास देने का ऐलान किया था. दिसंबर 2020 को गरीबों के लिए आवास का भूमि पूजन हुआ और अब यहां आवास बनकर तैयार है,बस फिनिशिंग का काम चल रहा है. अतीक अहमद के लूकरगंज इलाके में स्थित इस अवैध कब्जे पर उसके गुर्गे रहा करते थे.

Advertisement

अतीक अहमद के चुनावी प्रचार की सामग्री भी यही इकट्ठा कर लोगों में बटवाई जाती थी, जिस बात की पुष्टि आवास बनने के बाद भी मलबे से निकल रहे समाजवादी पार्टी के झंडे कर रहे हैं. 15000 स्क्वायर फीट में 4 टॉवर में 76 फ्लैट बनाए गए हैं. लगभग 300 स्क्वायर फीट में बने एक फ्लैट में एक कमरा, किचन, बाथरूम के साथ एक बेडरूम और बालकनी भी दी गई है.

31 मार्च 2023 तक यहां के निर्माण कार्य को पूरा होना है. उसके बाद सीएम एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को यहां के फ्लैट की चाबी सुपुर्द करेंगे. एक फ्लैट की कीमत 7.5 लाख रखी गई है, जिसमें से 3.5 लाख की सब्सिडी दी जाएगी जिसके चलते फ्लैट अवंटी को सिर्फ रूपयों 4 लाख किस्तों में जमा करने होंगे.

 

Advertisement
Advertisement