scorecardresearch
 

श्रद्धालुओं का सैलाब जारी, प्रयागराज में ट्रैफिक और सुरक्षा के विशेष इंतजाम, हाई अलर्ट पर प्रशासन

प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार को शनिवार की तुलना में 20% अधिक गाड़ियां आईं, जबकि अगले कई घंटों में 40 ट्रेनें प्रयागराज के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेंगी. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू है, लेकिन प्रशासन अगले दो दिनों तक सतर्क रहेगा.

Advertisement
X
प्रयागराज में उमड़ रही है भीड़. (Screengrab)
प्रयागराज में उमड़ रही है भीड़. (Screengrab)

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. रविवार को शनिवार की तुलना में करीब 20% अधिक वाहन शहर में पहुंचे, जिससे यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है.

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, 40 ट्रेनों के आगमन की तैयारी

दरअसल, आने वाले समय में 40 ट्रेनें प्रयागराज के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली हैं. इसी कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुसरो बाग में होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जा रहा है ताकि स्टेशन पर अधिक भीड़ न हो.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में अनोखा जुगाड़... बंगाल से पोर्टेबल घर लेकर पहुंचा परिवार, होटल का झंझट खत्म, पैसा भी बचा और आराम भी

हाईवे और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू

रेलवे प्रशासन ने कुंभ मेले में आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल पुनर्निर्धारित (reschedule) किया है, जिससे बिना शेड्यूल वाली ट्रेनों के यात्रियों को पहले ही स्टेशन पहुंचने से रोका जा सके. प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाईवे और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर के चारों ओर के हाईवे पर यातायात सामान्य है और कहीं भी लंबा जाम नहीं लगने दिया जा रहा है. भीड़ नियंत्रण के लिए हर प्रमुख रूट पर सीनियर अफसरों की तैनाती की गई है, जो लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

आने वाले दो दिनों तक भीड़ बढ़ने के आसार

प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रशासन को उम्मीद है कि अगले दो दिनों तक इसी तरह की भीड़ बनी रहेगी. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रयागराज जोन के एडीजी (ADG Zone) ने कहा कि आगामी नाइट शिफ्ट पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगी. सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रयागराज महाकुंभ मेला को सुव्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement