scorecardresearch
 

Pilibhit: खालिस्तानी आतंकियों का CCTV फुटेज आया सामने, अन्य की तलाश में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के होटल में ठहरने की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. पुलिस ने इनके ठहरने और फर्जी आधार कार्ड पर होटल बुक करने के सबूत जुटाए हैं. वहीं, अन्य दो संदिग्ध आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है. होटल मैनेजर से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
खालिस्तानी आतंकियों का CCTV आया सामने
खालिस्तानी आतंकियों का CCTV आया सामने

पीलीभीत में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पूरनपुर थाना क्षेत्र स्थित असम हाईवे पर हरजी होटल में मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी 20 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रुके थे. अगले दिन 21 दिसंबर की रात 9 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने होटल चेकआउट किया.

Advertisement

होटल मैनेजर से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों ने फर्जी नाम और आधार कार्ड दिए थे. आतंकवादी वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, जशनप्रीत सिंह और गुरविंदर सिंह ने कुलदीप सिंह, हीरा सिंह और मंजीत सिंह के नाम से आईडी दी, जो जांच में फर्जी पाई गईं. इन आईडी में आदर्श नगर, बलिया का पता दिया गया था.

खालिस्तानी आतंकियों का CCTV फुटेज आई सामने

पुलिस ने बताया कि होटल की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि पांच लोग होटल में जाते दिखे, जिनमें तीन मुठभेड़ में मारे गए आतंकी शामिल हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस ने होटल का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अन्य संदिग्ध आतंकियों की तलाश जारी है.

पुलिस ने होटल का रिकॉर्ड जब्त कर मैनेजर को हिरासत में लिया

Advertisement

पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और NIA की टीम जांच में जुट गई है. मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों की पहचान वीरेंद्र सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरविंदर सिंह के तौर पर हुई. दो अन्य संदिग्ध आतंकियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है. पीलीभीत जिले में अवैध गतिविधियों के बारे में गोपनीय तरीके से जानकारी भी जुटाई जा रही है. इसके लिए पुलिस की खुफिया टीमें को भी सतर्क की गई हैं

Live TV

Advertisement
Advertisement