उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पइंसा थाना से चंद कदम की दूरी पर एक रिटायर्ड जज के घर में चोरी की वारदात हुई. मंगलवार रात हुई इस घटना के दौरान चार चोरों ने घर में घुसकर सारा सामान खंगाल डाला. जज सुरेश चंद्र का घर परिवार के साथ पिछले काफी समय से लखनऊ में रह रहे हैं. पड़ोस में रहने वाले अमित कुमार को कुछ संदिग्ध हरकत का अहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को बुला लिया.
ग्रामीणों के पहुंचने पर चोर भागने लगे. इनमें से एक चोर, गुफरान अहमद, को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य चोर फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने गुफरान को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
रिटायर्ड जज के घर में चोरी की कोशिश
इस दौरान घटना स्थल के पास के तालाब में एक अन्य चोर अरबाज की लाश तैरती हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि अरबाज भागने के दौरान तालाब में कूद गया और रात के अंधेरे में बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है.
एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा दूसरा तलाब में डूबा
इस मामले पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पइंसा थाना क्षेत्र में चोरी के लिए चार चोरों ने एक घर में घुसपैठ की थी. ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि भागते समय एक अन्य चोर तालाब में गिरकर फंस गया और उसकी डूबने से मौत हो गई. अन्य फरार चोरों की तलाश जारी है.