उत्तर प्रदेश के कानपुर जीआरपी पुलिस ने गैंग के सरगना सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर ट्रेन में पुलिस की वर्दी पहनकर मौका पाते ही यात्रियों का सामान चोरी कर लेते थे. गैंग के लीडर संतोष पांडे पर पहले से 17 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है.
कानपुर जीआरपी इंस्पेक्टर आरके द्विवेदी के मुताबिक, गैंग का सरगना बनारस का रहने वाला संतोष कुमार पांडे है. वह अपने साथी नाजिम के साथ मिलकर पूरा गैंग चलाता है. इसकी कद काठी बिल्कुल पुलिस वालों जैसी है इसलिए वर्दी पहन ट्रेनों में सफर करता था.
6 ट्रेनों में चोरी की वारदात को दे चुका है अंजाम
उन्होंने आगे बताया कि इन लोगों ने अब तक पुलिसवाला बनकर कानपुर सेंट्रल से जाने वाली 6 ट्रेनों में चोरी की है. इसका खुलासा इनके पकड़े जाने पर हुआ है. संतोष कुमार पांडे शातिर चोर है. उस पर पहले से ही 17 केस दर्ज हैं. खास बात यह है कि ये खास तरह का ब्लेड रखते थे. चुपचाप यात्रियों के पर्स और बैग काटकर उनका सामान चोरी कर लेते थे.
पुलिस ने चोरी के जेवर, काटने वाला ब्लेड और चोरी का सामान किया बरामद
पुलिस ने उनके पास से ट्रेन में चोरी किया गया माल बरामद किया है. साथ ही पुलिस लाइन के पास हुई चोरी के जेवर, काटने वाला ब्लेड और चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस अब इनके द्वारा और ट्रेनों में की गई चोरियों के केस को वर्कआउट करने में लगी है.