उत्तर प्रदेश के देवरिया में चोरों ने मोबाइल की दुकान पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरी की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि बरियारपुर थाने से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि 96 हजार कैश और लगभग चार लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी हुए. यह घटना 7 से 8 जनवरी की रात करीब पौने एक बजे की है. महज आधे घंटे में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
96 हजार कैश 4 लाख के फोन लेकर भागे चोर
इस मामले पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि थाना बरियारपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरौरा स्थित चौराहे पर संयुक्त रूप से संचालित जन सेवा केंद्र एवं मोबाइल की दुकान में 7 जनवरी की रात को चोरी हुआ.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
चोरों द्वारा 95 हजार कैश एवं मोबाइल्स चोरी होने की सूचना स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई. सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.