scorecardresearch
 

'ना तो कोई स्वर्ग है, ना कोई नर्क...', सपा सांसद अफजाल अंसारी के बयान पर अखिलेश यादव का रिएक्शन

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ वाले बयान पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि जो विज्ञान समझते हैं वो ये जानते हैं कि ना तो कोई स्वर्ग है ना कोई नर्क है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

वाराणसी पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा सांसद अफजाल अंसारी के महाकुंभ वाले बयान पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि जो विज्ञान समझते हैं वो ये जानते हैं कि ना तो कोई स्वर्ग है ना कोई नर्क है. लंबे समय से हम ये सुनते आए हैं इसलिए मान लेते हैं. हम वह हिंदू हैं जो सभी धर्म का सम्मान करते हैं और विवेकानंद ने जो शिकागो में कहा था उनके कथन को मानते हैं. 

Advertisement

दरअसल, बीते दिन मंच से बोलते गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा था कि संगम तट पर नहा कर व्यक्ति के पाप धुल जाएंगे, इसका मतलब है कि आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. महाकुंभ में भीड़ देखने से ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 'महाकुंभ में पाप धुल जाएगा तो बैकुंठ हाउस फुल होगा, नरक में कोई बचेगा नहीं', बोलने पर सपा सांसद अफजल अंसारी के खिलाफ FIR

अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2027 में बीजेपी की चार सौ बीसी नहीं चलेगी. एक सीट पर तो आपने चार सौ बीसी कर ली, लेकिन 403 सीट पर आपकी चार सौ बीसी नही चलेगी. फिलहाल, दिल्ली चुनाव में मिली हार से हम सबक लेंगे और इंडिया गठबंधन 2027 में मजबूती से लड़ेगा. अखिलेश ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में बेईमानी हुई है, चार सौ बीसी हुई है.  

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की कोशिश है कि आम लोगों में ऐसा नरेटिव सेट हो कि कुंभ बीजेपी ने ही शुरू किया है. राजा हर्षवर्धन तक को भुलाने की कोशिश हो रही है.  

वहीं, वाराणसी में बिहार की किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड करने पर अखिलेश ने कहा कि पुलिस की जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है. पुलिस मनमानी कर रही है तो इसका मतलब है कि कुछ छिपा रही है.  

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी भी वक्फ बिल के खिलाफ है. जब बीजेपी को पता चल गया की जनता बजट से मायूस है तब वह लोगों का ध्यान हटाने के लिए वक्फ बिल ला रही है. जनता उनके जाल में नहीं फंसेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement