अमरोहा में लोकसभा चुनाव के दौरान पोस्टर वार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कांग्रेस की न्याय यात्रा में ‘राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है’ के पोस्टर और होर्डिंग दिखाई पड़े थे. अब बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासित अली के फोटो के साथ कुछ पोस्टर अलग-अलग इलाकों में चस्पा किए गए हैं.
ये पोस्टर अब अमरोहा में चर्चा का विषय बन गए हैं. इन पर उर्दू भाषा में लिखा गया है- ‘न कोई दूरी है, न कोई खाई है, मोदी हमारा भाई है’. फिलहाल इन पोस्टर के लगने के बाद मुस्लिम समुदाय में खलबली मची हुई है. ये पोस्टर इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
यहां देखिए वीडियो...
फिलहाल यह पोस्टर किसने लगाए हैं और क्यों लगाए हैं, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. न ही किसी ने पोस्टर लगाने की अभी तक दावेदारी की है. मगर, राजनीतिक गलियारों में बीजेपी के मुस्लिम नेता इन इस पोस्टर पर बयान बाजी करते दिखाई पड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Banda: मारपीट कर घर से निकाला… फोन पर दिया 3 तलाक, दहेज लोभी पति के खिलाफ FIR दर्ज
पीएम देश में बहा रहे हैं विकास की धारा
आफताब आडवाणी ने बताया कि पीएम मोदी के द्वारा देश में जिस तरह विकास की धारा को बहाया जा रहा है, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उसमें किसी से यह नहीं पूछा जाता है कि तुम हिंदू हो या तुम मुसलमान हो. खास कर मुसलमानों के लिए जितने काम हुए हैं, जैसे तीन तलाक का ही मुद्दा ले लीजिए.
मुसलमान के लिए इतने अच्छे-अच्छे कार्य हुए हैं, तो अब मुसलमान को सही गलत समझ में आ गया है. मेरे मुसलमान भाई अब समझते हैं कि यदि कोई उनके लिए है, तो वह मोदी हैं. उनके लिए कोई पार्टी विकास कर सकती है, तो भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. लिहाजा, मुसलमान ने यह मान लिया है कि अब न कोई दूरी है, न कोई खाई है, मोदी हमारे भाई हैं.
विदेश में भी लहरा रहा है पीएम का परचम
वहीं, बब्बू मंसूरी ने कहा कि मैं यह बताना चाहूंगा जैसा कि नरेंद्र मोदी हैं, तो दोस्त की शान है. खासकर हिंदुस्तान के मुसलमान के भाई जान हैं. यह मैसेज हमारा मुस्लिम समाज पूरे देश को भी देना चाह रहा है. आप भी देख रहे होंगे कि पूरे देश में, पूरे प्रदेश में इस चीज को लेकर बात चल रही है कि मोदी हमारा भाई जान है. आज मुस्लिम पीछे क्यों रहेगा.
आज देश हित की बात हो रही है. भारत देश के मान-सम्मान की बात हो रही है. विदेश में भी हमारे देश के प्रधानमंत्री का परचम लहरा रहा है. अबू धाबी जैसी जगह में मंदिर का निर्माण हो रहा और वह भी मोदी जी के हाथों से इसका शिलान्यास होना, यह हिंदुस्तान के लिए बड़े फक्र की बात है. हिंदुस्तान का मुसलमान भी समझता है कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री जी को दुनिया में इतना मान सम्मान मिल रहा है. तो हम कैसे पीछे रह जाएंगे.
इनपुट- बीएस आर्य