scorecardresearch
 

'गहरी साजिश थी, धीमा जहर दिया जा रहा था...' मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने लगाए गंभीर आरोप

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत पर उसके बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये गहरी साजिश थी. उमर अंसारी ने कहा कि पिता के न रहने पर जो दुख होता है, वो मुझे भी है. मैं भी इंसान हूं. उमर ने कहा कि मुझे पिता ने बताया था कि उन्हें स्लो पॉइजन दिया जा रहा है.

Advertisement
X
मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी.
मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी.

माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत पर उसके बेटे उमर अंसारी ने कहा कि हम भी इंसान हैं. पिता के न रहने पर जो हाल होता है, वैसा ही मेरा है. उमर ने कहा कि पोस्टमॉर्टम होगा. मुझे जो लग रहा है, वो बताने से क्या फायदा. पिता को वार्ड में भर्ती करने की बजाय 3 दिन पहले ICU में रखा था. उनको आईसीयू से सीधे जेल ले गए. मुझे पापा ने बताया था कि उनको SLOW POISON दिया जा रहा था.

Advertisement

वहीं मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि साजिश से सब हुआ है. जघन्य घटना हुई है. हमें ऊपर वाले पर भरोसा है कि वो बदला लेगा. रिपोर्ट कुछ भी हो, शरीर को देखकर नहीं कह सकते कि बीमार थे, लग रहा है कि जैसे सो रहे हैं. उमर बांदा में है, बाकी सब लोग घर में हैं. सबसे अपील है कि भरोसा रखें, उसके घर देर है, अंधेर नहीं है. हमारे सामने कोई खड़ा न हो जाए, वह राजनीति है. जेल में कोई सेफ नहीं है. जिसकी मौत नहीं हुई, वह अभी है. कोर्ट को संज्ञान लेकर घटना की जांच होनी चाहिए. सिर्फ टाइम पास किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत, इलाज के दौरान बांदा अस्पताल में तोड़ा दम

Advertisement

बता दें कि यूपी की बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे मुख्तार की जेल में तबीयत बिगड़ गई थी. मुख्तार को उल्टी की शिकायत हुई थी. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ जेल पहुंचे थे. वहां करीब 40 मिनट तक अफसर जेल के भीतर रहे.

इसके बाद मुख्तार को एंबुलेंस से बेहोशी की हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. मेडिकल कॉलेज में 9 डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन इस दौरान कार्डियक अरेस्ट से मुख्तार की मौत हो गई. इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की.

यह भी पढ़ें: जब LMG केस में मुलायम ने मुख्तार अंसारी को बचाया था, पुलिस अफसर ने सुनाया वो किस्सा

मुख्‍तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. मऊ और गाजीपुर में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. मेडिकल कॉलेज और बांदा जेल के बाहर भारी संख्‍या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. डॉक्‍टरों का तीन पैनल मुख्‍तार अंसारी के शव का पोस्‍टमार्टम करेगा. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement