scorecardresearch
 

महाकुंभ में भारी भीड़, सड़कों पर जाम, बैरिकेडिंग तोड़कर संगम तट पहुंच रहे श्रद्धालु

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ से शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. खासकर कानपुर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबी वाहन कतारें देखी जा रही है. पार्किंग स्थल भर चुके हैं, जिससे श्रद्धालुओं को गाड़ियां खड़ी करने और ढूंढने में परेशानी हो रही है. लोग पैदल, ई-रिक्शा व सटल बसों से कुंभ पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- X ( Akhilesh Yadav)
फोटो क्रेडिट- X ( Akhilesh Yadav)

संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस अपार भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. खासकर कानपुर हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर चुके हैं, जिससे लोगों को गाड़ियां खड़ी करने और फिर उन्हें खोजने में काफी परेशानी हो रही है.

Advertisement

सड़कों पर जाम

महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालु भारी ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रशासन ने जाम से बचने के लिए वाहनों को पार्किंग स्थल तक ही सीमित रखने का प्रयास किया है, लेकिन पार्किंग पूरी तरह भर चुकी है. कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियां खड़ी करके भूल गए हैं, जिससे उन्हें वापस आने पर उन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है. कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जिन्होंने भीड़ की वजह से अपनी गाड़ियों को पार्किंग में ही छोड़ दिया और तय किया कि बाद में जब भीड़ कम होगी, तब वे उन्हें लेकर जाएंगे. इस बीच सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.

ये भी पढ़ें- अलग-अलग पार्किंग, भव्य फूड कोर्ट और टेंट सिटी… महाकुंभ में उमड़ने लगी श्रद्धालुओं की भीड़, स्नान पर्वों के लिए क्या हैं खास तैयारियां?

Advertisement

पैदल और ई-रिक्शा से कुंभ पहुंच रहे लोग

वहीं, 'आजतक' की टीम ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे के नेहरू पार्क की पार्किंग का दौरा किया, तो वहां हजारों गाड़ियां खड़ी नजर आईं. इस दौरान कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियां ढूंढते दिखे. लोग जाम से बचने के लिए पार्किंग स्थल से ही पैदल ई-रिक्शा या सटल बसों से महाकुंभ स्थल की ओर बढ़ रहे हैं. भीड़ इतनी अधिक है कि श्रद्धालु बैरिकेडिंग कूदकर या वैकल्पिक रास्तों से स्नान स्थल की ओर जाते देखे गए. कुछ लोग ट्रॉली रिक्शा का भी सहारा ले रहे हैं, ताकि वे किसी तरह संगम तक पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा सकें.

महाकुंभ

प्रशासन जाम से निपटने के लिए कर रहा प्रयास

प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारू रखने के लिए कई उपाय किए गए हैं, लेकिन अपार भीड़ के कारण वे भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. इससे महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन में किसी को असुविधा न हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement