scorecardresearch
 

घना कोहरा, चेहरे पर मफलर, हाथ में तमंचा... 'डाकू' स्टाइल में REEL बनाने वालों की तलाश में कौशांबी पुलिस

Kaushambi News: वायरल वीडियो कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में 6 युवक दिखाई दे रहे हैं. सभी के चेहरे पर मफलर बंधा है. पीछे काफी कोहरा है. इनमें से एक युवक के हाथ में अवैध तमंचा है और वह 'खुदा गवाह' फ़िल्म के गाने पर टशन दिखा रहा है.

Advertisement
X
तमंचा लेकर बनाई रील, अब तलाश में जुटी कौशांबी पुलिस
तमंचा लेकर बनाई रील, अब तलाश में जुटी कौशांबी पुलिस

यूपी के कौशांबी जिले में अवैध तमंचे के साथ भौकाल दिखा रहे युवकों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. युवकों का ये ग्रुप मुंह पर मफलर बांधकर 'डाकू' स्टाइल में रील बना रहा था. रील के बैकग्राउंड में 'खुदा गवाह' फ़िल्म का 'हो कोई गुलाम चाहे बादशाह, इश्क के बैगर जिंदगी गुनाह...' सॉन्ग बज रहा है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर 'रीलबाजों' का वीडियो वायरल होने के बाद कौशांबी के मंझनपुर थाना पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

वायरल वीडियो मंझनपुर कोतवाली के भड़ेसर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में 6 युवक दिखाई दे रहे हैं. सभी के चेहरे पर मफलर बंधा है. इनमें से एक युवक के हाथ में अवैध तमंचा है और वह 'खुदा गवाह' फ़िल्म के गाने पर टशन दिखा रहा है. बाकी लड़के उसकी नकल कर रहे हैं. वीडियो में आसपास काफी कोहरा नजर आ रहा है.

किसी युवक ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया, जहां से यह वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और इसकी जांच में जुट गई. मामले में डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया कि भड़ेसर गांव के कुछ युवकों ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें 6 लड़के रोड पर चल रहे हैं. एक युवक के हाथ में अवैध तमंचा है. इस संदर्भ में स्थानीय पुलिस अधिकारी को अवगत कराया गया है. जांच के लिए टीम लगा दी गई है. जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement