scorecardresearch
 

हर चोरी का 10% दान के लिए... कहानी उस शातिर की, जो वारदात के बाद बनाता था पोटली

कानपुर महानगर में चकेरी पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ा है. पूछताछ में उसने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. वो अकेले ही वारदात को अंजाम देता था. इसके बाद जो रकम मिलती थी, उसका दस प्रतिशत निकालकर दान के लिए रखता था. इसके लिए वो हर बार एक पोटली बनाता था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यूपी के कानपुर महानगर से एक चोर की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. अपराध को धंधा बनाकर लोगों को चपत लगाने वाला चोरी की रकम से 10% धर्म के नाम पर दान करता था. हर वारदात को अंजाम देने के बाद वो पैसे निकालकर अलग रखता था. पुलिस ने इस चोर को पकड़ लिया है. उसके पास से तीन लाख बीस हजार रुपये भी मिले हैं. 

Advertisement

दरअसल, कानपुर पुलिस ने मोहम्मद विक्की नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है. उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने जो बातें कबूल कीं, वो किसी को भी दंग कर सकती हैं. विक्की चोरी की हर वारदात के 10% रुपये अलग निकालकर रखता था. इनको वो दान करता था.

'तीन लाख बीस हजार रुपये बरामद'

कानपुर की चकेरी पुलिस ने मोहम्मद विक्की नाम के चोर को गिरफ्तार किया है. वो उन्हीं घरों और दुकानों में चोरी करता था, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते थे. पुलिस ने उसके पास से तीन लाख बीस हजार रुपये बरामद किए हैं. डीसीपी शिवाजी शुक्ला का कहना है कि आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है.

'अकेले ही वारदात को देता था अंजाम'

डीसीपी ने आगे बताया कि वर्तमान में विक्की कानपुर में रह रहा है. उसने चकेरी इलाके के साथ ही अन्य जगह भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. वो हरदम अकेले ही चोरी करता था. उन्हीं घरों को निशाना बनाता था, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा न लगा हो.

Advertisement

'पोटली में रखे थे 10 हजार रुपये'

इसके बाद वो चोरी की कुल राशि का 10% अपनी धार्मिक आस्था के लिए अलग निकालकर रख देता था. इस रकम को वो दान में खर्च करता था. उसने गोविंद नगर में एक आइसक्रीम की दुकान से 30 हजार रुपये की चोरी की थी. इस रकम से तो उसने 10 हजार रुपये निकालकर पोटली में रखे थे. अन्य जगह की गई चोरी की रकम का वो 10% हिस्सा निकालकर अलग रखता था.
 

 

Advertisement
Advertisement