उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सदर कोतवाली पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शातिर चोरों को पकड़ा है. ये लोग एटीएम और क्रेडिट कार्ड की चोरी कर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते थे. दोनों वाराणसी के रहने वाले हैं. गाजीपुर, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और चंदौली में वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पकड़े गए शातिर चोर प्रभात गुप्ता और ज्ञानेन्द्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि वो अपने एक साथी दिलीप गुप्ता एटीम (ATM) के बाहर खडे़ रहते थे. जो लोग पैसे नहीं निकाल पाते थे या जिन्हें एटीएम कम चलाना आता था, उनकी मदद करने के बहाने पिन पूछकर एटीएम कार्ड बदल देते थे. फिर अपने पास रखे कार्ड में से एक कार्ड देकर हट जाते थे.
'18 अगस्त को कार्ड बदलकर निकाले 78,000 रुपये'
इसके बाद असली एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे. इसी बीच 18 अगस्त को तीनों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम देते हुए कार्ड बदलकर 78,000 रुपये निकाले. इससे पहले गाजीपुर में ही मार्च में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपये निकालकर कार्ड फेंक दिया था.
'52 Debit-Credit कार्ड और बाइक बरामद'
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय दो शातिर चोरों को खोवा मंडी चौराहा से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से 52 डेबिट, क्रेडिट और अन्य कार्ड के साथ 5 हजार रुपये बरामद किए हैं. साथ ही एक बाइक भी बरामद हुई है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. ये लोग इंटीरियर डेकोरेशन (Interior Decoration) का काम भी करते हैं और भोले-भाले लोगों को टारगेट बनाते हैं.
एसपी सिटी ने आगे बताया कि एटीएम बदलकर रुपये निकालने की शिकायत लगातार मिल रही थी. पुलिस लगातार इन लुटेरों की तलाश में थी. शुक्रवार को सदर कोतवाली पुलिस ने खोवा मंडी चौराहे से दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.