उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक ट्रांसफार्मर चोरी करने की कोशिश की. लेकिन जब उन्हें डर लगा कि कोई उन्हें देख लेगा. तो उन्होंने ट्रांसफार्मर के अंदर से तेल और तांबा जैसी कीमती चीजें निकाल लीं और वहां से फरार हो गए. घटना वेब सिटी इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, धोबी घाट पर रखा हुआ ट्रांसफार्मर चोरों की निगाह में आ गया और उन्होंने ट्रांसफार्मर पर ही हाथ साफ कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने पहले लोहे की चेन आदि डालकर बिजली की सप्लाई बाधित की. फिर उसके बाद ट्रांसफार्मर को अपनी जगह से दूसरी जगह ले गए. वहां इसके अंदर का तेल और तांबे जैसी कीमती धातु को निकाला. फिर वहां से फरार हो गए.
माना जा रहा है कि चोर पूरा ट्रांसफार्मर चुराने की फिराक में थे पर आकार में बड़े और भारी होने के कारण उन्होंने इसके अंदर की कीमती धातु का सामान चुराना बेहतर समझा और उसे चुराकर बाहर के खाली खोल को सड़क पर पड़ा छोड़ कर चले गए.
मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, इलाके के लोगों को अब बिजली बाधित होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.