scorecardresearch
 

'इस बार का चुनाव राम भक्तों और उनपर गोली चलाने वालों के बीच...', बांदा में बोले गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के बांदा में एक एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, इस बार का चुनाव राम भक्तों और राम भक्तों पर गोली चलाने वालों के बीच का है. सपा-कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को भटकाते और टालते रहे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी और राहुल बाबा को आमंत्रित किया गया था. लेकिन वो लोग नहीं गए.

Advertisement
X
बांदा में गृह मंत्री अमित शाह.
बांदा में गृह मंत्री अमित शाह.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तर प्रदेश के बांदा पहुंचे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि मैं बांदा-चित्रकूट की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं. इस बार का चुनाव यहां सांसद बनाने का नहीं है. बल्कि इस बार का चुनाव राम भक्तों और राम भक्तों पर गोली चलाने वालों के बीच का है.

Advertisement

सपा-कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को भटकाते और टालते रहे. आपको याद होगा सरयू नदी खून से लाल हो गयी थी. मोदी दूसरी बार जीते, तो राम मंदिर का अभिषेक हुआ. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी और राहुल बाबा को आमंत्रित किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो लोग क्यों नहीं गए? मैं आपको बता रहा हूं कि ये लोग अपने वोट बैंक के लिए लड़ते हैं, इसलिए नहीं गए.

ये भी पढ़ें- 'हां, हम 400 सीटें चाहते हैं क्योंकि...' बोले अमित शाह, केजरीवाल पर भी साधा निशाना

'देश को 56 इंच के सीने वाला पीएम चाहिए'

मैं इंडिया गठबंधन के सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि अगर 4 जून को आपको बहुमत मिलेगा, तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या शरद पवार, ममता बहन, लालू, उद्धव और स्टालिन बन सकते हैं? जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि हम एक-एक करके 5 साल के लिए प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल बाबा ये कोई किराने की दुकान नहीं है, जो एक-एक करके चलाएंगे. देश को 56 इंच के सीने वाला पीएम चाहिए.

Advertisement

'PM देश को 11वें नंबर से तीसरे नंबर पर ले आये' 

पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं. मोदी देश को 11वें नंबर से तीसरे नंबर पर ले आये. मोदी ने पुलवामा में सर्जिकल स्ट्राइक की. इससे पाकिस्तान को झटका लगा. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर कहते हैं, पाकिस्तान के पास आइटम बम है. हमला मत करो. हमें डराते हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम बीजेपी के लोग हैं और डरने वाले नहीं हैं.

'देश में पीएम मोदी हैं, इसलिए हमें डरने की जरूरत नहीं'

फारूक अब्दुल्ला और अय्यर हमें डराते हैं. देश में पीएम मोदी हैं, इसलिए हमें डरने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस के खड़गे कहते हैं कि यूपी के लोगों को कश्मीर से क्या मतलब? मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप 80 साल के हो गए हैं. बंदा का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है. मोदी ने कश्मीर में नक्सलवाद खत्म किया. एक तरफ चाय बेचने वाले पीएम हैं. वहीं, सोनिया अपने बेटे राहुल को पीएम बनाना चाहती हैं.

'सभी को केन बेतवा का पानी मिलेगा- अमित शाह '

सपा शासनकाल में बुंदेलखंड में गुंडा राज था. यहां गैंग चलते थे. फिरौती ली जाती थी. पूरे यूपी में दंगे हुए. जब से योगी सीएम बने हैं, उन्होंने गुंडों को उल्टा लटका दिया. हम यहां डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं. बुंदेलखंड में तोप के गोले बनने जा रहे हैं. अगर युद्ध हुआ, तो हमारी सेना पाकिस्तान से निपट लेगी. अगर मोदी तीसरी बार पीएम बने, तो मैं वादा करता हूं कि एक भी खेत ऐसा नहीं बचेगा जिसे केन बेतवा का पानी नहीं मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement