उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़के को तालिबानी सजा दी गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात के समय लड़के को बिजली के पोल में बांधकर पीटा गया था. वायरल वीडियो में लोगों की गालियां दी जा रही थीं और मारो-मारो की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं.
लड़का हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन किसी को भी उस पर रहम नहीं आया. लड़का बोल रहा है, 'हम कुछो नहीं कीना है.' यानी हमने कुछ नहीं किया है. लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में लड़के को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया था.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया. जहां एक लड़के की बेरहमी से पिटाई की गई. यह वीडियो मिस्रौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पीड़ित युवक के काफी चोटें भी आई हैं. उसका इलाज कराया जा रहा है.
आरोपियों ने भी मारपीट का दर्ज कराया केस
आरोपियों ने भी थाने में पीड़ित युवक के खिलाफ लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. थाना अध्यक्ष मिस्रौलिया का कहना है कि यह वायरल वीडियो 28 मार्च का है. दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है.
आरोपियों ने पीड़ित के खिलाफ उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. दोनों शिकायतों की नियमानुसार विवेचना की जा रही है. यदि किसी अन्य का भी नाम प्रकाश में आता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है.
(रिपोर्ट- अनिल कुमार तिवारी)