scorecardresearch
 

लखनऊ में बिजनेसमैन को अगवा कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

बैंगलोर से लखनऊ आए बिजनेसमैन मंजुनाथ का 22 मार्च को अपहरण कर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. सूचना मिलते ही सरोजिनी नगर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, 4 कारतूस, बिना नंबर की कार और 8 मोबाइल बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बैंगलोर से लखनऊ आए एक बिजनेसमैन का अपहरण कर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला 22 मार्च की है, जब इंडिगो फ्लाइट से आए मंजुनाथ नामक व्यक्ति का किडनैप कर लिया गया. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सरोजिनी नगर थाना पुलिस और दक्षिणी जोन की सर्विलांस टीम के संयुक्त ऑपरेशन में आरोपियों को धर दबोचा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बिजनेसमैन मंजुनाथ किसी बिजनेस काम से लखनऊ पहुंचे थे. एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही आरोपियों ने उन्हें निशाना बनाया और अगवा कर लिया. इसके बाद परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई. परिवार द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: स्कूल फ्रेंड से इश्क, सिपाही से शादी, फिर हुए दो कत्ल... लखनऊ के काकोरी में हुए डबल मर्डर की पूरी कहानी, ऐसे खुला राज

बरामदगी और खुलासे

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 0.32 बोर की एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए. बिना नंबर प्लेट की एक कार मिली, जिसका इस्तेमाल किडनैपिंग में किया गया था. साथ ही आरोपियों के पास से आठ मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल फिरौती मांगने और आपराधिक गतिविधियों में किया जाता था.

Advertisement
बरामद सामान.
बरामद सामान.

पूछताछ में पता चला कि आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर लोगों को जाल में फंसाते थे और फिर उनका अपहरण कर फिरौती वसूलते थे. फिलहाल, तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका कोई बड़ा गैंग है और इससे पहले इन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement