उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला कारागार में तीन दिवसीय रामकथा चल रही है. राम कथा के माध्यम से जिला कारागार में बंद कैदियों का हृदय परिवर्तन करने की योजना है. साथ ही इस आयोजन से उम्मीद की जा रही है कि कैदी भी भगवान राम के आदर्शों पर चलने के लिए तैयार हो सकेंगे और जेल से निकलकर सही राह पर चलेंगे.
कारागार में आयोजित रामकथा को कैदी और जेलकर्मी पूरे मनोयोग और ध्यान से सुन रहे हैं. इस कथा का पाठ कैदी ही कर रहे हैं. इसे सभी कैदियों के साथ वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी ध्यान से सुन रहे हैं. इस दौरान सभी राम के आदर्शों पर चलने की सीख ले रहे हैं.
यहां देखें वीडियो...
उन्होंने आगे बताया, "कैदियों को प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलने का अनुसरण करने के लिए रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा से निश्चित रूप से कैदियों में भगवान राम के आदर्शों पर चलने की भावना जागृत हो सकेगी."
तीन युवकों ने 100 से ज्यादा थानेदारों को ठगा
इधर, पुलिसकर्मी कैदियों को सुधारने की पहल कर रहे हैं. उधर, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ठगों ने पुलिस को ही शिकार बना लिया. ठग पुलिस अधिकारी बनकर थानेदारों को फोन करते थे. पुलिस को झांसे में लेने के बाद उनसे पैसों की मांग करते थे. गिरोह के सदस्य अब तक 100 से अधिक थानेदारों को ठग चुके हैं.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नितिन उर्फ निखिल शर्मा, आशु और मोनू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, यह लोग फर्जी सिम और डॉक्यूमेंट के आधार पर फर्जी पुलिस अधिकारी और मुखबिर बनकर विभिन्न जनपदों के थानेदारों को कॉल करते थे. फिर पैसों की डिमांड करते थे.