scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा की 2 महिलाओं समेत तीन घायल, घटना में 10 श्रद्धालुओं की हुई है मौत

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में घायल महिला का नाम मीरा और लक्ष्मी है और दोनों सगी बहने हैं, जो मूल रूप से मथुरा के रहने वाली हैं. दोनों 3 सालों से ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी गांव में किराए के मकान में रहती है. लक्ष्मी का पति नोएडा की निजी कंपनी में काम करता है. वहीं, घायल शख्स मूल रूप से बनारस का रहने वाला बंटी है, जो पिछले 20 साल से परिवार के साथ हल्दोनी गांव में ही रहता है.

Advertisement
X
 आतंकी हमले में बंटी समेत दो महिला घायल.
आतंकी हमले में बंटी समेत दो महिला घायल.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में ग्रेटर नोएडा की दो महिलाओं समेत एक युवक घायल हो गया है. इनमें से एक महिला और युवक को गोली लगी है, जबकि दूसरी महिला खाई में गिरकर  घायल हो गई है. यह तीनों ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी गांव के रहने वाले हैं. तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है. 

Advertisement

दरअसल, रविवार शाम करीब 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने निशाना बनाया. बस चालक गोली लगने से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पास की खाई में जा गिरी. इस घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 33 श्रद्धालु घायल हैं.इस घटना को 6 से 7 आतंकवादियों ने अंजाम दिया. 

ये भी पढ़ें- J-K: शिवखोड़ी गुफा के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत

'घायल मीरा और लक्ष्मी है सगी बहनें'

बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में घायल महिला का नाम मीरा और लक्ष्मी है और दोनों सगी बहनें हैं, जो मूल रूप से मथुरा के रहने वाली हैं. दोनों 3 सालों से ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी गांव में किराए के मकान में रहती है. लक्ष्मी का पति नोएडा की निजी कंपनी में काम करता है. लक्ष्मी को आतंकियों की गोली लगी है और मीरा खाई में गिरने की वजह से घायल हुई है. दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

'मूल रूप से बनारस का रहने वाला है बंटी'

वहीं, घायल शख्स मूल रूप से बनारस का रहने वाला बंटी है, जो पिछले 20 साल से परिवार के साथ हल्दोनी गांव में ही रहता है. बंटी भी जम्मू कश्मीर में गोली लगने से घायल हो गया है. यह तीनों लोग कुलेसरा से भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए शिवखोड़ी गए हुए थे. बंटी के भाई कुशल गुप्ता ने कहा, सरकार को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है. क्योंकि जिस तरह से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और देश के लोगों की जान जा रही है.

ऐसे में आतंकियों पर लगाम लगाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि 6 जून में उनका भाई बंटी ग्रेटर नोएडा से जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हुआ था. आज जब खबरों में उनका फोटो देखा है तब से बात करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन बात नहीं हो पाई है. परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. मीरा और लक्ष्मी की मकान मालिक आकाश और संगीता ने बताया कि वह दोनों जम्मू में चार धाम यात्रा के लिए गई थी. आज उन्हें अखबार के माध्यम से पता चला कि मीरा और लक्ष्मी आतंकी हमले में घायल हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement