उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा पुलिस ऑपरेशन हुआ. पूरनपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और तीन आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सभी तीन आतंकी ढेर हो गए. इस ऑपरेशन में पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पुलिस को सूचना दी थी कि गुरदासपुर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ खालिस्तानी आतंकी पूरनपुर थाना क्षेत्र में छुपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की. रविवार सुबह खमरिया प्वाइंट पर तीन अज्ञात बाइक सवार संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई. संदिग्धों ने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया.
खालिस्तानी आतंकवादियों का एनकाउंटर
पुलिस को घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई. तीनों आतंकियों के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई. मारे गए आतंकवादियों के पास दो एके 47 दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुआ. मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के तौर पर हुई.
गुरुदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में वंचित थे तीनों
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि तीनों आतंकियों का संबंध गुरदासपुर आतंकी हमले से है. उनका कहना है कि पुलिस की प्राथमिकता अब यह पता लगाना है कि आतंकी पीलीभीत में क्या कर रहे थे और उनके तार किससे जुड़े हुए हैं.