उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कई दिनों से हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. अलग-अलग इलाकों में आसमानी बिजली गिरने से जिले में कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं.
सदर तहसील इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत हो गई. इसी तहसील में भदोखर थाना क्षेत्र के सराय दामू में बिजली गिरने से महिला की जान चली गई. जिस वक्त बिजली गिरी उस वक्त सभी महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थीं.
इस दौरान रोपाई कर रही महिलाओं के समूह पर बिजली गिर गई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि अन्य महिलाएं झुलस गईं. वहीं सलोन तहसील के डीह थाना इलाके में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.
यह घटना गोइरा गांव में हुई और उस वक्त मृतक युवक मवेशियों को चरा रहा था. उसी दौरान बिजली की चपेट में आने से उसकी जान चली गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने घायलों का हाल जाना और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.
यही नहीं इस बारिश की वजह से रायबरेली में तीन परिवारों का सहारा एक पुराना घर बारिश में ढह गया जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं इन दोनों घटनाओं को लेकर रायबरेली के अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है. जब से बारिश का सीजन शुरू हुआ है हम लोग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहे हैं, जो भी बचने के उपाय हैं वो लोगों को अपनाने की सलाह दे रहे हैं. जिन घरों में मौत हुई है उन्हें सरकार की तरफ से चाल लाख का मुआवजा दिया जा रहा है.