scorecardresearch
 

रायबरेली में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, घर गिरने से कई घायल

यूपी के रायबरेली में आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक महिला की मौत खेत में हुई. वहीं तेज बारिश की वजह से एक घर ढह गया जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. बिजली गिरने से मौत होने के बाद यूपी सरकार ने उनके परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
घर गिरने से कई लोग हुए घायल
घर गिरने से कई लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कई दिनों से हो रही तेज बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. अलग-अलग इलाकों में आसमानी बिजली गिरने से जिले में कुल तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए हैं. 

Advertisement

सदर तहसील इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत हो गई. इसी तहसील में भदोखर थाना क्षेत्र के सराय दामू में बिजली गिरने से महिला की जान चली गई. जिस वक्त बिजली गिरी उस वक्त सभी महिलाएं खेत में धान की रोपाई कर रही थीं. 

इस दौरान रोपाई कर रही महिलाओं के समूह पर बिजली गिर गई जिसमें एक की मौत हो गई जबकि अन्य महिलाएं झुलस गईं. वहीं सलोन तहसील के डीह थाना इलाके में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. 

यह घटना गोइरा गांव में हुई और उस वक्त मृतक युवक मवेशियों को चरा रहा था. उसी दौरान बिजली की चपेट में आने से उसकी जान चली गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने घायलों का हाल जाना और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.

Advertisement

यही नहीं इस बारिश की वजह से रायबरेली में तीन परिवारों का सहारा एक पुराना घर बारिश में ढह गया जिसमें कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

वहीं इन दोनों घटनाओं को लेकर रायबरेली के अपर जिलाधिकारी  प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि तीन लोगों की मौत हुई है. जब से बारिश का सीजन शुरू हुआ है हम लोग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहे हैं, जो भी बचने के उपाय हैं वो लोगों को अपनाने की सलाह दे रहे हैं. जिन घरों में मौत हुई है उन्हें सरकार की तरफ से चाल लाख का मुआवजा दिया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement