scorecardresearch
 

अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं. इस दुर्घटना में कार में सवार एक डॉक्टर और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि घने कोहरे की वजह से राज्य के कई और जगहों पर भी हादसे की खबर सामने आई है.

Advertisement
X
अयोध्या लखनऊ हाईवे सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अयोध्या लखनऊ हाईवे सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दुर्घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा सादात कट के पास हुई.

Advertisement

ट्रक और यात्रियों से भरे ट्रैवलर की जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद पीछे से आ रही एक कार भी टकरा गई. कार में सवार एक डॉक्टर और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैवलर में सवार 15 लोग जख्मी हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार कूड़ा सादात कट पर एक ट्रक घूम रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रैवलर उससे टकरा गई. इसी समय पीछे से आ रही एक कार ने भी टक्कर मार दी. कार में देवरिया के रहने वाले एक डॉक्टर और दो युवतियां सवार थी, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: नोएडा: एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

राज्य में कई जगह हुआ सड़क हादसा

Advertisement

यूपी के कई शहरों में गुरुवार को सड़क हादसे हुए हैं. राज्य के मुजफ्फरनगर, इटावा और मथुरा जिलों में घने कोहरे के चलते गुरुवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.  

वहीं एक घटना मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे पर हुई, जहां मथुरा से दिल्ली जा रही एक राज्य परिवहन की बस कोहरे के कारण आगे चल रही ट्रक से टकरा गई.  इस सड़क दुर्घटना में भी दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इन दिनों धुंध और कोहरे के कारण सड़क पर होने वाले हादसों की तादाद में इजाफा हो गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement