अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दुर्घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा सादात कट के पास हुई.
ट्रक और यात्रियों से भरे ट्रैवलर की जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद पीछे से आ रही एक कार भी टकरा गई. कार में सवार एक डॉक्टर और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैवलर में सवार 15 लोग जख्मी हो गए. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार कूड़ा सादात कट पर एक ट्रक घूम रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रैवलर उससे टकरा गई. इसी समय पीछे से आ रही एक कार ने भी टक्कर मार दी. कार में देवरिया के रहने वाले एक डॉक्टर और दो युवतियां सवार थी, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: नोएडा: एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
राज्य में कई जगह हुआ सड़क हादसा
यूपी के कई शहरों में गुरुवार को सड़क हादसे हुए हैं. राज्य के मुजफ्फरनगर, इटावा और मथुरा जिलों में घने कोहरे के चलते गुरुवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.
वहीं एक घटना मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा नेशनल हाइवे पर हुई, जहां मथुरा से दिल्ली जा रही एक राज्य परिवहन की बस कोहरे के कारण आगे चल रही ट्रक से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में भी दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हो गए. इन दिनों धुंध और कोहरे के कारण सड़क पर होने वाले हादसों की तादाद में इजाफा हो गया है.